ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में खूनी वारदात, मुखिया के भाई को दिनदहाड़े मारी 12 गोली - मुजफ्फरपुर नवल सिंह हत्या

बिहार में पंचायत चुनाव से पहले खून की होली खेली जा रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में अपराधियों ने शिवहर के मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान शिवहर में मुखिया की भी हत्या कर दी गई थी.

muzaffarpur murder
muzaffarpur murder
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 2:08 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बुधवार की अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने आपसी रंजिश में कुख्यात अपराधी नवल सिंह पर ताबड़तोड़ ( Firing In Muzaffarpur ) कई राउंड गोलियां दागी हैं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद एक कुत्ता भौंकने लगा. जिसके बाद अपराधियों ने कुत्ते को भी गोली मार दी. जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: गैंगवार में मारा गया कुख्यात सुनील निषाद, वर्षों से थी पुलिस को तलाश

सुबह साढ़े पांच बजे गोलियों से भूना
घटना अहियापुर थाना क्षेत्र ( Ahiyapur Police Station ) के पुराना जीरो माइल और विजय छपरा के बीच सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा निवासी नवल किशोर सिंह ( Naval Kishore Singh Murder ) को तड़के सुबह साढ़े पांच बजे गोलियों से भून दिया. नवल के छोटे भाई शिवनारायण सिंह मुखिया थे.

बीते विधानसभा चुनाव के दौरान शिवहर में उनकी हत्या कर दी गई थी. फिलहाल नवल का शव अहियापुर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ( SKMCH ) भेज दिया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में जल्द स्थापित होगा बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम

जांच में जुटी पुलिस
परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं. डीएसपी रामनरेश पासवान ( DSP Ramnaresh Paswan ) और डीआईयू की टीम मामले की जांच में जुट गये हैं. पुलिस गैंगवार में हत्या करने की आशंका जता रही है. हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि परिजन के बयान के बाद ही हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा. नवल किशोर सिंह वर्तमान में अहियापुर के सहबाजपुर में घर बनाकर परिवार के साथ रहते थे.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बुधवार की सुबह शिवहर स्थित गांव जाने के लिए अकेले बाइक से निकले थे. इसी दौरान पुराना जीरो माइल विजय छपरा के बीच में बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि नवल किशोर को कितनी गोलियां लगी है. फिलहाल आधा दर्जन से अधिक गोली लगने की चर्चा है.

ये भी पढ़ें: बिहार एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी शेखर राउत को किया गिरफ्तार

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
अहियापुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि अहले सुबह गैंगवार में अपराधियों ने नवल सिंह नामक व्यक्ति की हत्या कर दी है. नवल सिंह भी अपराधी था. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बुधवार की अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने आपसी रंजिश में कुख्यात अपराधी नवल सिंह पर ताबड़तोड़ ( Firing In Muzaffarpur ) कई राउंड गोलियां दागी हैं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद एक कुत्ता भौंकने लगा. जिसके बाद अपराधियों ने कुत्ते को भी गोली मार दी. जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: गैंगवार में मारा गया कुख्यात सुनील निषाद, वर्षों से थी पुलिस को तलाश

सुबह साढ़े पांच बजे गोलियों से भूना
घटना अहियापुर थाना क्षेत्र ( Ahiyapur Police Station ) के पुराना जीरो माइल और विजय छपरा के बीच सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा निवासी नवल किशोर सिंह ( Naval Kishore Singh Murder ) को तड़के सुबह साढ़े पांच बजे गोलियों से भून दिया. नवल के छोटे भाई शिवनारायण सिंह मुखिया थे.

बीते विधानसभा चुनाव के दौरान शिवहर में उनकी हत्या कर दी गई थी. फिलहाल नवल का शव अहियापुर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ( SKMCH ) भेज दिया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में जल्द स्थापित होगा बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम

जांच में जुटी पुलिस
परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं. डीएसपी रामनरेश पासवान ( DSP Ramnaresh Paswan ) और डीआईयू की टीम मामले की जांच में जुट गये हैं. पुलिस गैंगवार में हत्या करने की आशंका जता रही है. हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि परिजन के बयान के बाद ही हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा. नवल किशोर सिंह वर्तमान में अहियापुर के सहबाजपुर में घर बनाकर परिवार के साथ रहते थे.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बुधवार की सुबह शिवहर स्थित गांव जाने के लिए अकेले बाइक से निकले थे. इसी दौरान पुराना जीरो माइल विजय छपरा के बीच में बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि नवल किशोर को कितनी गोलियां लगी है. फिलहाल आधा दर्जन से अधिक गोली लगने की चर्चा है.

ये भी पढ़ें: बिहार एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी शेखर राउत को किया गिरफ्तार

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
अहियापुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि अहले सुबह गैंगवार में अपराधियों ने नवल सिंह नामक व्यक्ति की हत्या कर दी है. नवल सिंह भी अपराधी था. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.