मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में सीएसपी कर्मी की गोली मारकर हत्या (CSP Personnel Shot Dead In Muzaffarpur) कर दी गई है. इस दौरान अपराधियों ने 1.80 लाख नकद भी लूट (Loot From CSP Operator) लिया. वारदात सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर (Sakra police station in Muzaffarpur) इलाके की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर नेशनल हाइवे 28 को जामकर बवाल शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें-बिहटा में युवक की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश के लिए छापेमारी जारी
कैश देने से मना किया तो मार दी गोलीः लूटपाट का का विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के सरैया निवासी 22 वर्षीय विकास कुमार के रूप में की गई है. मृतक सेंट्रल बैंक के एक सीएसपी में स्टाफ था. सीएसपी संचालक ने बताया कि हर दिन की तरह गुरुवार की सुबह भी विकास ऑफिस की साफ सफाई कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी सीएसपी सेंटर में घुसे और पिस्टल दिखाकर सीएसपी में रखे कैश की मांग करने लगे. विकास ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसपर दनादन कई गोली मार दी. इसके बाद सीएसपी केंद्र में रखे करीब 1.80 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों ने किया मृत घोषितः गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि विकास खून से लथपथ होकर जमीन पर पड़ा हुआ था. आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए सकरा में एक हॉस्पीटल में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर में डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने सिहो चौक पर आगजनी कर NH-28 को जाम कर दिया. हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में बैंककर्मी से लूट: 2 बाइक से पहुंचे थे 6 बदमाश, लूट का विरोध करने पर मारी गोली