मुजफ्फरपुरः जिले में आग लगने का मामला सामने आया है. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. यहां के भीखनपुर चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर देर रात भीषण आग लग गई. घटना में सामान लदा ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
ट्रक में लगी आग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि साइकिल और चप्पल से लदा हुआ ट्रक पश्चिम बंगाल के मालदा जा रहा था. तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर ट्रक के ऊपर से निकल रही आग की लपटों को देखने के बाद कुछ लोगों ने ट्रक को हाथ देकर रोका.
ये भी पढेः सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि पर सियासत तेज, AIMIM और RJD ने BJP की मंशा पर उठाया सवाल
आग पर काबू नहीं पा सकी दमकल की गाडियां
आग ने देखते ही देखते ऐसा विकराल रूप पकड़ा की हाईवे पर ही सामान से लदा ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाडियां भी आग पर काबू नहीं पा सकी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि सड़क के एक लेन पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया.