मुजफ्फरपुरः देश में सभी बड़े सेलिब्रिटी के बड़े-बड़े फैन होते है. ऐसे ही पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े फैन है, मुजफ्फरपुर आमगोला के मूर्तिकार जय प्रकाश, जिन्होंने लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई मूर्तियां बना डाली. इन मूर्तियों की खासियत यह है कि इसमें आप पैसे भी जमा कर सकते हैं.
पीएम का अनूठा फैन
वहीं, मूर्तिकार जय प्रकाश ने बताया कि उसने जनता कर्फ्यू 22 मार्च के ही दिन से मूर्तियों को बनाना शुरू कर दिया. उसने बताया कि वह पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन है और जब पीएम मोदी के राष्ट्र को संबोधित करते सुना की इस महामारी से भी हम देशवासी जीत सकते हैं, तो वह इससे बहुत प्रभावित हुआ और उसने मूर्तियों के बनाने का काम करना शुरू कर दिया.
लॉकडाउन में बनाया मूर्तियों वाला मोदी बैंक
वहीं, इस मूर्ति को बनाने में नरेंद्र मोदी के इस जबड़ा फैन ने पर्यावरण का भी ध्यान रखा. मूर्तियों में सिर्फ मिट्टी का इस्तेमाल किया है, प्लास्टर ऑफ पेरिस का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया है. पीएम मोदी पूरे देश को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते रहे है. जयप्रकाश चाहता है कि ये मूर्ति पीएम के साथ-साथ हर घर में पहुंचे.