मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में काफी सियासत हो रही है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि किसी-किसी मौजूदा विधायक का भी टिकट कट गया है. इससे दुखी होकर नेता अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भावुक हो रहे हैं. जिले में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें औराई के विधायक सुरेंद्र राय टिकट कटने से फूट-फूटकर रो रहे हैं.
इस वीडियो में दिख रहा है कि विधायक सुरेंद्र राय अपने घरों पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. जहां वो टिकट कटने से दुखी होकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है.
![MLA Surendra Rai cries after ticket cut from aurai constituency](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-01-tikat-katne-per-khub-roye-vidhayak-avo-7209037_11102020154734_1110f_1602411454_576.jpg)
बीजेपी नेता को किया था पराजित
बता दें कि सुरेंद्र राय दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के नजदीकी माने जाते हैं. उन्होंने 2015 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को हराया था. लेकिन इस बार उन्हें फिर से टिकट नहीं मिल सका.