मुजफ्फरपुर: केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना का विरोध और समर्थन में बयानबाजी का सिलसिला जारी है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों को जेहादी बताया था तो वहीं अब बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ( Minister Ramsurat Rai) ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तो योजना का विरोध करने वालों को आतंकवादी ( Ramsurat Rai On Agneepath Scheme) करार दे दिया है.
पढ़ें- बोले BJP विधायक : 'अग्निपथ' का विरोध करने वाले जेहादी
'आंदोलन के पीछे आतंकवादी': बिहार सरकार के राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि आंदोलन छात्रों का था लेकिन इसे राजनीतिक दलों के गुंडों ने हायर कर लिया. इसके पीछे आतंकवादी (Terrorists opposing the Agneepath Scheme) हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. विरोधियों को ना तो कोई चश्मा है ना कोई दिमाग है. जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी पर टीका टिप्पणी और तंज कसा जा रहा है यह निंदनीय है. युवाओं को कुछ लोग बरगलाना चाहते हैं. कुछ राजनीतिक दल ऐसा काम कर रहे हैं ताकि यह मिशन फेल हो जाए लेकिन ऐसा नहीं होगा. बता दें कि मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित एक निजी होटल में भाजपा के द्वारा आयोजित योग शिविर में शामिल होने के दौरान रामसूरत राय ने ये बातें कहीं.
"आंदोलन के पीछे आतंकवादी हैं, गुंडे हैं. शुरुआत में नौजवान बच्चों ने आंदोलन किया था लेकिन इसे हायर कर लिया गया. अब इसमें राजनीतिक गुंडे लगे हुए हैं. अग्निपथ योजना सभी नौजवानों के लिए सुनहरा मौका है. इसमें संशोधन हुआ है और आगे भी होता रहेगा."- रामसूरत राय, राजस्व मंत्री, बिहार
22 जून को राजद का राजभवन मार्च : 'अग्निपथ' को लेकर विपक्ष काफी आक्रामक दिख रहा है. तेजस्वी यादव रविवार को ट्वीट कर कहा, ''युवाओं को नौकरी एवं अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर 22 जून, सुबह 9 बजे महागठबंधन के सभी माननीय विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे. केंद्र सरकार द्वारा बिना सोचे समझे लाई गयी योजनाएँ Take off से पहले ही Crash हो जाती है. ऐसी योजनाओं की अकाल मृत्यु हो जाती है लेकिन BJP के लोग आखिर तक फालतू में इनका Hip-Hip Hurray..करते रहते हैं और बाद में योजना वापस ले लेते हैं.''
क्या है अग्निपथ योजना: भारत सरकार द्वारा जिस अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई है. उसमें बहाली के प्रथम वर्ष में 21 हजार रुपये वेतन के रूप में भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने भुगतान किया जाएगा. दूसरे वर्ष वेतन में वृद्धि कर 23 हजार 100 रुपये प्रत्येक महीने दिया जाएगा और तीसरे महीने 25 हजार 580 एवं चौथे वर्ष में 28 हजार रुपये वेतन के रूप में भुगतान करने के साथ ही उन युवाओं को रिटायर्ड कर दिया जाएगा. लेकिन इस योजना को लेकर बिहार में चारों तरफ हंगामा बरपा है. वहीं, गुरुवार को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के विरोध के बीच अभ्यर्थियों की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. ये स्पष्ट किया गया है कि ये छूट सिर्फ इस साल सेना में भर्ती के लिए किया गया है. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सरकार ने साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल की आयु निर्धारित की थी.
पढ़ें-'अग्निपथ' के उपद्रवियों को नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ, बोले ADG गंगवार- अबतक 159 पर FIR