मुजफ्फरपुर: बिहार एनडीए (Bihar NDA) की एक और सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर बीजेपी से उलट राय रखती है. पार्टी प्रमुख और मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि वह भी इसके पक्षधर हैं.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार आज जातीय जनगणना पर PM नरेंद्र मोदी को लिखेंगे पत्र
मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय परिसर के सभागार में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा के बाद बिहार निकलकर मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि पूरे देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए.
मंत्री ने कहा कि आज उनके पास मत्स्य और पशु विभाग है. जब हम पशु की गणना कर रहे हैं तो निश्चित रूप से जातीय जनगणना भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किस जाति के कितने लोग हैं और उनकी आर्थिक स्थिति क्या है, ये सब जानकारी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Caste Census Politics: जाति आधारित जनगणना पर बोले मांझी- जनसंख्या के अनुसार हिस्सा चाहिए
वीआईपी चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो-दो बार विधानसभा से प्रस्ताव पास करवा कर केंद्र सरकार को पत्र भेजा है. ऐसे में हम चाहते हैं कि न केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में जातीय जनगणना कराई जाए.
"किस जाति और किस धर्म के कितने लोग हैं, क्या उसकी आर्थिक स्थिति है. लिहाजा देश भर में जातीय जनगणना होनी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो दो बार विधानसभा से प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजा है. अभी भी चाहेंगे कि जातीय जनगणना हो"- मुकेश सहनी, मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर घामासान: बीजेपी के विभेद वाले बयान पर बिफरे CM, बोले- 'खुशहाली लाएगा Caste Census'
वहीं, पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Spy Case) पर भी उन्होंने नीतीश कुमार के सुर में सुर मिलाया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अगर ऐसा कुछ हुआ है तो केंद्र सरकार को उसे देखना चाहिए और मामले की गंभीरता से जांच करानी चाहिए.