ETV Bharat / state

अमित शाह के मुजफ्फरपुर आगमन को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद! उत्तर बिहार से करेंगे चुनावी जनसभा का शंखनाद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 9:12 PM IST

Amit Shah Bihar Visit : बिहार में गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है. उनके आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा. उन्होंने अमित शाह के इस दौरे को चुनावी शंखनाद बताया और कहा कि शाह के इस दौरे से तुष्टिकरण, आतंकवाद और अपराधियों को संरक्षण देने वालों के साथ-साथ विकृत सोच वाले लोगों को संदेश देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पताही हवाई अड्डा मैदान में रविवार 05 नवम्बर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा आयोजित है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता जुटे हैं. बीजेपी की तरफ से कई शीर्ष नेताओं के साथ-साथ बिहार बीजेपी के तमाम बड़े छोटे नेताओं और कार्यकर्ताओं की टीम जुटी है. आपको बताते चलें कि उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी सह रजनीति का केन्द्र बिंदु कहा जाने वाले मुजफ्फरपुर से ही भाजपा इस बार चुनावी रजनीति का शंखनाद कर रही है.

अमित शाह का बिहार दौरा : इस बार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस जनसभा से चुनावी शंखनाद किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल का दौरा करने पहुंचे बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता सह नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यह साफ कर दिया कि पटना के बाद उत्तर बिहार का यह इलाका सबसे बड़ा केन्द्रबिंदु है. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन को यह उम्मीद थी कि इस बार गृह मंत्री अमित शाह जी की रैली और जनसभा से शुरुआत हो.

''गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा से एक संदेश उन विकृत सोच वाले लोगों के लिए होगा जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, जो अपराधी को संरक्षण देते हैं और जो तुष्टिकरण की रजनीति से उन्माद पैदा करते हैं.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा


पताही हवाई अड्डा का मुद्दा गरमाया : आपको बताते चलें कि पिछले चुनाव के दौरान इसी पताही हवाई अड्डा मैदान से चुनावी जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पताही हवाई अड्डा को चालू करने की बात कही थी. इस बात को लेकर जब पत्रकारों ने नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि लोगों की उम्मीदें आज भी हवाई अड्डा चालू होने की राह देख रहा है, दूसरा चुनाव आ गया है. इस सवाल के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार को जिम्मेवार बताया.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार को जिम्मेवार ठहराया और कहा है कि ''केन्द्र सरकार नियम के अनुसार राज्य सरकार से भूमि उपलब्ध कराने की बात कही थी लेकिन तुष्टिकरण की रजनीतिक के कारण कोई विकास का काम नहीं कर रही है. केन्द्र सरकार को बदनाम करने की हर संभव चाल चल रही है. आमजन आज जागरूक है, सब कुछ जानता है. ज्यादा दिन राज्य की भ्रष्टाचारी सरकार चलने वाली नहीं है.''

ये भी पढ़ें-

Amit Shah Bihar Visit: 'एक बार नहीं 11 बार बिहार आएं क्या फर्क पड़ता है', मंत्री सुमित सिंह का हमला

'रोजगार देने में आगे बढ़ चुका है बिहार, अमित शाह के आने से नहीं पड़ेगा फर्क'- शिक्षा मंत्री का भाजपा पर हमला

Mukesh Sahani News: BJP के झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता, अमित शाह के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी का तंज

Amit Shah Bihar visit : केंद्रीय गृह मंत्री 5 नवंबर को पहुंचेंगे मुजफ्फरपुर, तिरहुत के 6 जिलों को साधेंगे

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में पताही हवाई अड्डा मैदान में रविवार 05 नवम्बर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा आयोजित है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता जुटे हैं. बीजेपी की तरफ से कई शीर्ष नेताओं के साथ-साथ बिहार बीजेपी के तमाम बड़े छोटे नेताओं और कार्यकर्ताओं की टीम जुटी है. आपको बताते चलें कि उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी सह रजनीति का केन्द्र बिंदु कहा जाने वाले मुजफ्फरपुर से ही भाजपा इस बार चुनावी रजनीति का शंखनाद कर रही है.

अमित शाह का बिहार दौरा : इस बार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस जनसभा से चुनावी शंखनाद किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल का दौरा करने पहुंचे बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता सह नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने यह साफ कर दिया कि पटना के बाद उत्तर बिहार का यह इलाका सबसे बड़ा केन्द्रबिंदु है. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमजन को यह उम्मीद थी कि इस बार गृह मंत्री अमित शाह जी की रैली और जनसभा से शुरुआत हो.

''गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा से एक संदेश उन विकृत सोच वाले लोगों के लिए होगा जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, जो अपराधी को संरक्षण देते हैं और जो तुष्टिकरण की रजनीति से उन्माद पैदा करते हैं.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा


पताही हवाई अड्डा का मुद्दा गरमाया : आपको बताते चलें कि पिछले चुनाव के दौरान इसी पताही हवाई अड्डा मैदान से चुनावी जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पताही हवाई अड्डा को चालू करने की बात कही थी. इस बात को लेकर जब पत्रकारों ने नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि लोगों की उम्मीदें आज भी हवाई अड्डा चालू होने की राह देख रहा है, दूसरा चुनाव आ गया है. इस सवाल के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार को जिम्मेवार बताया.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार को जिम्मेवार ठहराया और कहा है कि ''केन्द्र सरकार नियम के अनुसार राज्य सरकार से भूमि उपलब्ध कराने की बात कही थी लेकिन तुष्टिकरण की रजनीतिक के कारण कोई विकास का काम नहीं कर रही है. केन्द्र सरकार को बदनाम करने की हर संभव चाल चल रही है. आमजन आज जागरूक है, सब कुछ जानता है. ज्यादा दिन राज्य की भ्रष्टाचारी सरकार चलने वाली नहीं है.''

ये भी पढ़ें-

Amit Shah Bihar Visit: 'एक बार नहीं 11 बार बिहार आएं क्या फर्क पड़ता है', मंत्री सुमित सिंह का हमला

'रोजगार देने में आगे बढ़ चुका है बिहार, अमित शाह के आने से नहीं पड़ेगा फर्क'- शिक्षा मंत्री का भाजपा पर हमला

Mukesh Sahani News: BJP के झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता, अमित शाह के बिहार दौरे पर मुकेश सहनी का तंज

Amit Shah Bihar visit : केंद्रीय गृह मंत्री 5 नवंबर को पहुंचेंगे मुजफ्फरपुर, तिरहुत के 6 जिलों को साधेंगे

Last Updated : Nov 4, 2023, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.