ETV Bharat / state

muzaffarpur news: डिलीवरी ब्वॉय से विवाहिता को हुआ प्यार, भागकर कर शादी तो कर ली, फिर आया TWIST - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

क्या प्यार सचमुच में अंधा होता है या फिर यह सिर्फ एक कहावत है. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में हुए एक अध्ययन से पता चला है कि प्रेम होने पर दिमाग की उन गतिविधियों पर अंकुश लग जाता है जो किसी को आलोचनात्मक नजर से देखती हैं. उस व्यक्ति के करीब होने पर दिमाग यह तय करने लगता है कि उसके चरित्र और व्यक्तित्व का कैसे आंकलन किया जाए. मतलब यह वैज्ञानिक रूप से साबित हो गया है कि प्यार अंधा होता है. इसे और पुख्ता किया मुजफ्फरपुर की इस (unique love story of muzaffarpur) घटना ने.

muzaffarpur news
muzaffarpur news
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 5:37 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इन दिनों एक अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा हो रही है. इस प्रेम कहाने में शादीशुदा महिला पति से बेवफाई करती है तो बाद में उसे उसका दूसरा पति (unique love story of muzaffarpur) उससे छोड़कर चला जाता है. मामला थाना पहुंचा. पुलिस पीड़िता की शिकायत की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपित युवक के परिजनों से सम्पर्क किया गया है. दोनों पक्षों को थाना में उपस्थित होने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur News : चोरी-छिपे शादी कर रहा था Boyfriend, घर पहुंच गई गर्लफ्रेंड.. किया ऐसा चौंकाने वाला काम

क्या है मामलाः मुजफ्फरपुर की एक युवती की शादी वैशाली जिले के एक गांव में हुई थी. उसका वहां मन नहीं लग रहा था. ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थीं. इसी दौरान ऑनलाइन शॉपिंग करती थी. सामान डिलीवरी करने के लिए एक लड़का आता है. उससे दोस्ती हुई. उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. इसके बाद दोनों ने घर से भाग कर शादी करने का फैसला किया. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित मां चमुंडा मन्दिर में शादी कर ली. किराये का मकान लेकर दोनों साथ रहने लगे.

थाने में की शिकायतः करीब दो माह साथ रहने के बाद 8 मार्च को लड़का थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकला और फिर वापस नहीं लौटा. कई दिन बाद लड़का ने फोन कर बताया कि अपने एक रिश्तेदार के यहां है. यहां से कोई निकलने नहीं दे रहा है, इसलिए वापस आना मुश्किल है. इसी बीच विवाहिता को मकान मालिक ने रूम खाली करने की चेतावनी दी. युवती को तब प्यार में घोखा मिलने का एहसास हुआ. उसने स्थानीय बोचहां थाना में नये पति के खिलाफ आवेदन दिया है.

"पीड़िता ने शिकायत की है. जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपित युवक के परिजनों से सम्पर्क किया गया है, दोनों पक्ष को थाना में उपस्थित होने को कहा गया है. उसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी"-अरविंद प्रसाद, बोचहां थानाध्यक्ष

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में इन दिनों एक अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा हो रही है. इस प्रेम कहाने में शादीशुदा महिला पति से बेवफाई करती है तो बाद में उसे उसका दूसरा पति (unique love story of muzaffarpur) उससे छोड़कर चला जाता है. मामला थाना पहुंचा. पुलिस पीड़िता की शिकायत की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपित युवक के परिजनों से सम्पर्क किया गया है. दोनों पक्षों को थाना में उपस्थित होने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ेंः Muzaffarpur News : चोरी-छिपे शादी कर रहा था Boyfriend, घर पहुंच गई गर्लफ्रेंड.. किया ऐसा चौंकाने वाला काम

क्या है मामलाः मुजफ्फरपुर की एक युवती की शादी वैशाली जिले के एक गांव में हुई थी. उसका वहां मन नहीं लग रहा था. ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थीं. इसी दौरान ऑनलाइन शॉपिंग करती थी. सामान डिलीवरी करने के लिए एक लड़का आता है. उससे दोस्ती हुई. उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. इसके बाद दोनों ने घर से भाग कर शादी करने का फैसला किया. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित मां चमुंडा मन्दिर में शादी कर ली. किराये का मकान लेकर दोनों साथ रहने लगे.

थाने में की शिकायतः करीब दो माह साथ रहने के बाद 8 मार्च को लड़का थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकला और फिर वापस नहीं लौटा. कई दिन बाद लड़का ने फोन कर बताया कि अपने एक रिश्तेदार के यहां है. यहां से कोई निकलने नहीं दे रहा है, इसलिए वापस आना मुश्किल है. इसी बीच विवाहिता को मकान मालिक ने रूम खाली करने की चेतावनी दी. युवती को तब प्यार में घोखा मिलने का एहसास हुआ. उसने स्थानीय बोचहां थाना में नये पति के खिलाफ आवेदन दिया है.

"पीड़िता ने शिकायत की है. जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपित युवक के परिजनों से सम्पर्क किया गया है, दोनों पक्ष को थाना में उपस्थित होने को कहा गया है. उसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी"-अरविंद प्रसाद, बोचहां थानाध्यक्ष

Last Updated : Mar 17, 2023, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.