मुजफ्फरपुर: हथौड़ी थाना इलाके में अपराधियों ने एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नरकटिया गांव के धीरज सैनी के रुप में की गई है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
लोगों ने किया हंगामा
घटना हथौड़ी थाना के नरकटिया गांव की है. हत्या से नाराज ग्रामीणों ने बलवा चौक पर मृतक के शव के साथ घंटों रोड जाम कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. सड़क जाम की वजह से बलवा चौक पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: नकरटिया चौक के पास मोबाइल दुकानदार का मिला शव, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
गिरफ्तारी की मांग
सड़क जाम और हत्या की सूचना के बाद हथौरी थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर मामले पुलिस द्वारा घंटों समझाने और हत्यारे की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोग जाम हटाने को तैयार हुए. हथौड़ी थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.