ETV Bharat / state

VIDEO : मिलिए बिहार के 'PK' से.. सिर पर पीला हेलमेट और गले में रेडियो - मुजफ्फरपुर के पीके का वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में इन दिनों एक बहरुपिया लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बहरुपिया का 'PK' के अंदाज वाला वीडियो वायरल हो रहा है. ये शख्स सिर पर पीला हेलमेट और गले में रेडियो टांगकर घूम-घूमकर लोगों का मनोरंजन करता है. पढ़ें रिपोर्ट..

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 10:57 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में एक बहरुपिया का फिल्म 'PK' में आमिर खान के अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहरुपिया ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग रूप बनाकर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इसके लिए राहगीर उसे कुछ पैसे भी दे रहे हैं, जिससे उसका घर चल रहा है.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं बिहार के किस गांव में होती है चमगादड़ की पूजा? ग्रामीण करते हैं 'बादुर' की रक्षा

मुजफ्फरपुर के इस बहरुपिया का PK वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि सिर पर पीला हेलमेट, गले में रेडियो और माला समेत अन्य सामान पहनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे इस कलाकार को लोग पसंद कर रहे हैं. इस दौरान वो जहां पैसे मांगने जाता है वहां वो पीके फिल्म के डायलॉग के अलावा, अन्य कई फिल्मी डायलॉग बोलकर लोगों को हंसाने और मनोरंजन करने का काम कर रहा है.

देखें वीडियो

बहरुपिया ने बताया कि 'मैं मुजफ्फरपुर का रहने वाला हूं. लोगों का मनोरंजन करना ही पेशा है. बहरुपिया कला के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रूप रखे जाते हैं. अभी PK बनकर घूम रहे हैं. इससे पहले ग्वाला, नारद मुनि, भगवान शिव शंकर और अभिनेता बनते थे. रूप के अनुसार ही डायलॉग बदल जाते हैं, जिसे सुन लोग हंसे बिना नहीं रह पाते हैं, मैं अपने पूर्वजों की परंपरा निभा रहा हूं.'

ये भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ित इलाकों में पशुओं के चारे के लिए भटक रहे हैं मवेशी पालक

बता दें कि कुछ साल पहले तक त्योहार और कार्यक्रमों के अनुसार अपना रूप बदलकर बहरुपिया घर-घर और बाजारों में लोगों का मनोरंजन करने जाता था. इसके एवज में उन्हें कुछ पैसे मिल जाते थे, हालांकि इस कला का चलन अब कम हो गया है और अब जो कलाकार बचे हैं, वो अपनी कला को छोड़ रहे हैं.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में एक बहरुपिया का फिल्म 'PK' में आमिर खान के अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहरुपिया ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग रूप बनाकर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इसके लिए राहगीर उसे कुछ पैसे भी दे रहे हैं, जिससे उसका घर चल रहा है.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं बिहार के किस गांव में होती है चमगादड़ की पूजा? ग्रामीण करते हैं 'बादुर' की रक्षा

मुजफ्फरपुर के इस बहरुपिया का PK वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि सिर पर पीला हेलमेट, गले में रेडियो और माला समेत अन्य सामान पहनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे इस कलाकार को लोग पसंद कर रहे हैं. इस दौरान वो जहां पैसे मांगने जाता है वहां वो पीके फिल्म के डायलॉग के अलावा, अन्य कई फिल्मी डायलॉग बोलकर लोगों को हंसाने और मनोरंजन करने का काम कर रहा है.

देखें वीडियो

बहरुपिया ने बताया कि 'मैं मुजफ्फरपुर का रहने वाला हूं. लोगों का मनोरंजन करना ही पेशा है. बहरुपिया कला के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रूप रखे जाते हैं. अभी PK बनकर घूम रहे हैं. इससे पहले ग्वाला, नारद मुनि, भगवान शिव शंकर और अभिनेता बनते थे. रूप के अनुसार ही डायलॉग बदल जाते हैं, जिसे सुन लोग हंसे बिना नहीं रह पाते हैं, मैं अपने पूर्वजों की परंपरा निभा रहा हूं.'

ये भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ित इलाकों में पशुओं के चारे के लिए भटक रहे हैं मवेशी पालक

बता दें कि कुछ साल पहले तक त्योहार और कार्यक्रमों के अनुसार अपना रूप बदलकर बहरुपिया घर-घर और बाजारों में लोगों का मनोरंजन करने जाता था. इसके एवज में उन्हें कुछ पैसे मिल जाते थे, हालांकि इस कला का चलन अब कम हो गया है और अब जो कलाकार बचे हैं, वो अपनी कला को छोड़ रहे हैं.

Last Updated : Sep 20, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.