मुजफ्फरपुर: जिले के डुमरी में सिंडिकेट बैंक लूटने पहुंचे एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. मौके से 4 अपराधी भागने में सफल रहे. बुधवार को स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़ी लूट की घटना टल गई.
अपराधियों ने किया हवाई फायरिंग
बता दें कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के डुमरी के सिंडिकेट बैंक लूटने बाइक सवार आधा दर्जन अपराधी पहुंचे. मौके से स्थानीय लोगों ने बैंक लूट में शामिल एक अपराधी को पकड़ लिया. जिसकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव के आरिफ के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि 4 अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल रहे. अपराधियों ने मौके पर हवाई फायरिंग भी की.
लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा
घटना की सूचना पर नगर डीएसपी और सिटी एसपी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए. स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी कर दी. मामले में एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि लूट की घटना नहीं हुई है. एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.