मुजफ्फरपुर: शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी जिले में शराब का कोरोबार फल-फूल रहा है. वहीं, पुलिस इन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर इनके मंसूबे नाकामयाब कर देती है. इसी क्रम में जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
बता दें कि जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक तहखाना से करीब 50 पेटी विदेशी बरामद शराब की है. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान कारोबारी चंदन भगत फरार हो गया.
कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चांदनी चौक स्थित एक कबाड़ दुकान के गोदाम में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में शराब रखी गई है. जिसके बाद नगर डीएसपी के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम और ब्रह्मपुरा पुलिस ने कार्रवाई कर शराब बरामद की. वहीं, पुलिस फरार शराब कारोबारी कुणाल भगत की तलाश में छापेमारी कर रही है.