मुजफ्फरपुर: लोग घरों में दीपावली में मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए जोरो-शोरों से तैयारी कर रहे हैं. घरों की साफ-सफाई के साथ लोग आसपास की भी सफाई कर रहे हैं. साथ ही घरों की खास सजावट के लिए लोग केले के पत्ते खरीद रहे हैं. इससे बाजार में डिमांड बढ़ गई है. लोगों का मानना है कि घर के बाहर दीपावली में केला के पत्ते लगाने का खास महत्व होता है.
'केले का पेड़ होता है शुभ'
आचार्य पंडित धीरज झा ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार केले के पत्ते शुभ माने जाते हैं. प्राचीन समय से ही पूजा में केले के पत्ते का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि केले और भगवान विष्णु में गहरा संबंध है. इसके साथ केले के पेड़ में साक्षात देवगुरु बृहस्पति का वास होता है. इसलिए केले के पेड़ को काफी पवित्र माना जाता है. इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दीपावली में घरों के बाहर केले के पेड़ लगाए जाते हैं.
दीपावली-छठ पर खूब होती है बिक्री
केले के पत्ते बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि दीपावली-छठ के मौके पर केले के पत्ते की काफी बिक्री होती है. लोग इसे अपने घरों में लगाने के लिए ले जाते हैं. दुकानदार ने कहा कि अभी पर्व के मौके पर 50 से 60 रुपये जोड़े केले के पत्ते बेचे जा रहे हैं.