मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार की राजनीति में दबदबा रखने वाले जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह को पार्टी से 6 सालों के लिए निलंबित किया गया है. बताया जा रहा है कि वो लोजपा उम्मीदवार और पुत्री कोमल सिंह के पक्ष में समर्थन मांग रहे थे. जिसके बाद पार्टी ने कार्रवाई की है.
जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह निलंबित
जेडीयू ने एक पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी के एमएलसी दिनेश सिंह मोबाइल फोन पर जेडीयू कार्यकर्ताओं से बातचीत करते थे. जिसमें वो अपनी बेटी के लिए चुनाव प्रचार करने का जिक्र करते थे. कई बार पार्टी की तरफ से समझाने की कोशिश की गई लेकिन वो नहीं माने. लिहाजा कार्रवाई करनी पड़ी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद जेडीयू पार्टी की तरफ से उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी के प्राथमिक सदस्य से निलंबित कर दिया गया है. जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह के निलंबित होने की जानकारी कोषाध्यक्ष और एमएलसी रणवीर नंदन ने दी है.
गायघाट से लोजपा उम्मीदवार हैं पुत्री कोमल सिंह
गौरतलब है कि दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर से आते हैं और जेडीयू के एमएलसी हैं. चिराग पासवान ने इस बार विधानसभा चुनाव में उनकी बेटी कोमल सिंह को गायघाट विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. जिसके पक्ष में प्रचार करने का आरोप दिनेश सिंह पर लग रहा है.