ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अवैध रूप से चलाए जा रहे नर्सिंग होम की खैर नहीं, अब होगी कार्रवाई

जिले में कई नर्सिंग होम अवैध रूप से चलाई जा रही हैं, जिससे गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं इन नर्सिंग होम के खिलाफ अब कार्रवाई करना शुरू कर दी गई है.

investigation campaign will be conducted against private nursing homes
नर्सिंग होम के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 1:40 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाई जा रही है. वहीं अब इन निजी नर्सिंग होम संचालकों के माध्यम से अवैध रूप से लटगाई गई बोर्ड को हटाने का काम शुरू कर दिया है.
दो दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश
जिले में सीएस ने सकरा के स्वास्थ्य प्रबंधक और चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश देते हुए लिखा है कि अस्पताल के इर्द-गिर्द चल रहे निजी नर्सिंग होम के मानक और कार्यरत चिकित्सकों के संदर्भ में जांच कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इस अवैध रूप से निजी नर्सिंग होम में आए दिन बड़ी घटनाएं घटित होती रहती है, जिससे लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो रही है.
चिकित्सकों के न होने से हो रही समस्याएं
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राम नाथ प्रसाद ने कहा है कि निजी अस्पताल में रजिस्टर्ड चिकित्सकों के न होने के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के नियमाें की अवहेलना करके तमाम मेडिकल स्टोर्स, पैथलॉजी, नर्सिंगहोम और अल्ट्रासाउंड संचालित करने वाले लोग गरीबों की जिंदगी न केवल मौत की ओर धकेल रहे हैं, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
चलाई जाएगी संघन जांच अभियान
मेडिकल स्टोर्स पर दवा बेचने, नर्सिंग होम और पैथालोजी चलाने के साथ-साथ एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ नियम और शर्तें बना रखी हैं. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा है कि सीएस के आदेश के बाद प्रखंड स्तरीय टीम गठित कर निजी नर्सिंग होम के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाई जाएगी.

मुजफ्फरपुर: जिले के थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाई जा रही है. वहीं अब इन निजी नर्सिंग होम संचालकों के माध्यम से अवैध रूप से लटगाई गई बोर्ड को हटाने का काम शुरू कर दिया है.
दो दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश
जिले में सीएस ने सकरा के स्वास्थ्य प्रबंधक और चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश देते हुए लिखा है कि अस्पताल के इर्द-गिर्द चल रहे निजी नर्सिंग होम के मानक और कार्यरत चिकित्सकों के संदर्भ में जांच कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इस अवैध रूप से निजी नर्सिंग होम में आए दिन बड़ी घटनाएं घटित होती रहती है, जिससे लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो रही है.
चिकित्सकों के न होने से हो रही समस्याएं
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राम नाथ प्रसाद ने कहा है कि निजी अस्पताल में रजिस्टर्ड चिकित्सकों के न होने के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के नियमाें की अवहेलना करके तमाम मेडिकल स्टोर्स, पैथलॉजी, नर्सिंगहोम और अल्ट्रासाउंड संचालित करने वाले लोग गरीबों की जिंदगी न केवल मौत की ओर धकेल रहे हैं, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
चलाई जाएगी संघन जांच अभियान
मेडिकल स्टोर्स पर दवा बेचने, नर्सिंग होम और पैथालोजी चलाने के साथ-साथ एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुछ नियम और शर्तें बना रखी हैं. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा है कि सीएस के आदेश के बाद प्रखंड स्तरीय टीम गठित कर निजी नर्सिंग होम के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.