मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक साथ तीन पान मसाला के थोक कारोबारी (Muzaffarpur Pan Masala Traders) के यहां छापा मारा गया है. आयकर विभाग की टीम ने पान मसाला के थोक कारोबार से जुड़े ग्रीन केसरी व राजेश अग्रवाल समेत तीन कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की है. इन कारोबारियों पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का आरोप है.
पढ़ें- तेज प्रताप ने कहा- बंद करो रजनीगंधा तुलसी.. तो ट्विटर पर यूजर्स बोले- रहम कीजिए
मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स का छापा: इस छापेमारी के बाद कारोबारियों में हड़कंप मचा है. बताया गया कि सुबह करीब सात बजे पटना से आयकर की विशेष टीम शहर के कल्याणी केदारनाथ रोड और अखाडाघाट में करीब 15 से अधिक गाड़ियों के साथ धावा बोली. कारोबारी के घर पर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने बताया कि आयकर की टीम है. इसके बाद टीम के अधिकारी केदारनाथ रोड कल्याणी स्थित कारोबारी ग्रीन केसरी के घर मे प्रवेश कर रेड मारा.
पान मसाला कारोबारियों के यहां पहुंची आयकर टीम: वहीं दूसरी टीम अखाडाघाट में कारोबारी राजेश अग्रवाल के घर पर छापेमारी को पहुंची. दोनों कारोबारियों के घर पर आयकर की टीम जांच कर रही है. आयकर अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. तीसरी कार्रवाई जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माली गली में व्यवसायी प्रदीप कुमार शर्मा पर हुई है. उनके घर आयकर विभाग की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर के कई व्यवसायियों के घर आयकर विभाग दबिश से व्यवसायी मंडी में हड़कंप मच गया है.
टैक्स चोरी का मामला: बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से पान मसाला समूह के लेनदेन और नकदी की आवाजाही पर आयकर विभाग की नजर थी. आयकर विभाग ने पाया कि पान मसाला समूह अपनी नकदी को अवैध तरीके से रीयल एस्टेट कारोबार में लगा रहा है. इन कारोबारियों के घर, दुकान और गोदाम में छापा मारा गया है.