मुजफ्फरपुर: यास तूफान के प्रभाव से पिछले 20 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. शहर के कई इलाकों और मोहल्ले में सड़को पर दो से तीन फीट तक पानी लगा हुआ है. वहीं शहर में चक्रवात की सक्रियता और भारी जलजमाव को देख लोग डरे हुए है. वहीं लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर नगर निगम के जल निकासी के तमाम दावों की हवा निकाल दी है.
इसे भी पढ़ें: चक्रवात यास का असर: मसौढी में लगातार बारिश से जलजमाव, घंटों बिजली सेवा बाधित
जलजमाव से लोग हुए परेशान
बता दें कि तूफान के कारण हो रहे भारी बारिश से शहर के सभी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. निचले इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में प्रवेश कर गया है. जिससे शहर की हालत बेहद नरकीय हो गई है.
![तूफान का असर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:01:22:1622194282_bh-muz-01-bhari-barish-se-jaljamav-rc-7209037_28052021141850_2805f_1622191730_624.jpg)
ये भी पढ़ें: भोजपुर में यास तूफान के चलते खपरैलनुमा मकान का छत गिरा, मलबे में दबकर एक की मौत
बारिश से बिगड़ सकती है हालात
लगातार हो रही बारिश से मुजफ्फरपुर का मोतीझील, जवाहरलाल रोड, कम्पनी बाग रोड, कालीबाड़ी रोड, बनारस बैंक चौक रोड, सुतापट्टी, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, कल्याणी, मिठनपुरा, आमगोला रोड, बटलर रोड समेत शहर के कई मुहल्ले में जलजमाव हो गया है. जिन मुहल्ले में नालियों की उड़ाही हो चुकी है, वहां भी पानी जमा हो गया है. वहीं अभी भी खराब मौसम को देखते हुए लोग सहमे हुए है. स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर और बारिश होगी तो शहर के हालत और बिगड़ सकते हैं.