मुजफ्फरपुर: जिले में शिक्षा व्यवस्था तो खस्ताहाल है ही साथ में बच्चों के साथ लूट का खेल भी खेला जा रहा है. यहां इंटरमीटिएट के रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनचाहा रुपया वसूला जा रहा है. वहीं, मामला जैसे ही जिला शिक्षा पदाधिकारी तक पहुंचा, उन्होंने जांच के आदेश दे दिए.
दरअसल, इंटरमीडिएट की तय रजिस्ट्रेशन फीस 370 रुपये, स्वतंत्र कोटि के छात्रों के लिए 670 रुपए है. लेकिन मुजफ्फरपुर के कई स्कूलों में रजिस्ट्रेशन के एवज में 1200 से 1500 रुपये वसूले जा रहे हैं. अवैध वसूली का यह खेल प्रशासन की नाक के नीचे खेला जा रहा है. वित्तरहित कॉलेजो में और इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों में चल रही इस अवैध वसूली के बारे में किसी को जानकारी तक नहीं थी. जैसे ही मामला संज्ञान में आया जिलाशिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर ने इस पर जांच के आदेश दे दिए.
क्या बोले शिक्षा पदाधिकारी?
जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर ने कहा कि ऐसी शिकायत अभी तक सामने नहीं आयी है. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. इसकी जांच करायी जाएगी. मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.
छात्रों की सुनिए साहब?
छात्रों की मानें तो अवैध वसूली का खेल कई दिनों से चल रहा है. 12 सौ से 15 सौ रुपये की डिमांड की जाती है. अगर छात्र स्कूल प्रशासन से सवाल करते हैं, तो स्कूल प्रशासन सिर्फ ये कहता है कि मन हो तो रजिस्ट्रेशन करवाओ नहीं तो मत करवाओ. ऐसे में छात्र अपनी भविष्य को बचाने के लिए इस अवैध वसूली का शिकार हो रहे हैं.