मुजफ्फरपुर: आईजी गणेश कुमार के नेतृत्व में तिरहुत क्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की गई. आईजी कार्यालय में हुई इस बैठक में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण के सभी पहलुओं पर विशेष चर्चा की गई.
वहीं बैठक में विभिन्न कांडों में वंचित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बनाई गई कार्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की गई. बैठक में जिले के एसएसपी जयंत कांत के साथ-साथ वैशाली एसपी, सीतामढ़ी एसपी, मुजफ्फपुर सिटी एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:- पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका के 12 हजार मामले लंबित, अभियुक्तों की बढ़ी मुश्किलें
अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिए कई निर्देश
गौरतलब है कि इन दिनों बिहार में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकार लगातार अधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दे रही है. जिसको लेकर मुख्यालय से भी लगातार विभिन्न अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को बैठक कर पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए.