मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव प्रचार (Kurhani Assembly By Election Campaign) के दौरान सीएम नीतीश कुमार के सभा में जमकर हंगामा हुआ है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई नेताओं की जनसभा थी. जिसमें जमकर बवाल हुआ है. चुनावी सभा के दौरान हंगामा हुआ है. सीटीईटी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया जिसके बाद वहां से उनको खदेड़ दिया गया. जमकर कुर्सियां चली हैं, जनसभा में मौजूद लोगों ने कुर्सी से सीटीईटी अभ्यर्थियों को मारकर भगाया है. जिसके बाद सभा में भगदड़ मच गई.
ये भी पढे़ं- थ्री फैक्टर ने कुढ़नी में बढ़ा दी है भाजपा की टेंशन, निपटने के लिए BJP ने तैयार किया एक्शन प्लान
'कुछ लोग हर तबका में जाकर कुछ-कुछ बोलते रहते हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कुछ जात में जाकर कुछ-कुछ करवाते हैं तो जो जिसके मन में आए करते रहे. लेकिन हमलोग तो हर किसी के हित में काम करते हैं. किसी का उपेक्षा नहीं करते हैं. तो हम विश्वास करें ना कि कुढ़नी में हमारा प्रत्याशी जीतेगें. सबलोग जाकर एक-दूसरे को बता दीजिएगा ना, आज से अपने-अपने इलाकों में जाकर बता दीजिएगा. आपलोग जेडीयू प्रत्याशी मनोज जी को जीताइगा. महिलाओं से विशेष अनुरोध है कि महिलाएं सबसे पहले घरों से जाकर वोट करेंगी.' - नीतीश कुमार, सीएम
5 दिसंबर को कुढ़नी उपचुनाव के लिए वोटिंग : गौरतलब है कि बिहार में कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे तो जेडीयू ने पहले से ही अपने मंत्रियों की पूरी फौज यहां उतार दी है. विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा (Kurhani assembly by election) सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव हो रहा है. भाजपा और महागठबंधन के बीच जोर आजमाइश का दौर जारी है. कुढ़नी को दोनों गठबंधन ने प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. महागठबंधन के दांव से निपटने के लिए भाजपा ने तमाम सूरमाओं को मैदान में उतार दिया है. पार्टी की नजर अति पिछड़ा वोट बैंक पर है.
CM ने JDU प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए मांगा वोट : सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मैदान में आने के बाद कुढ़नी का उपचुनाव दिलचस्प हो गया है. तेजस्वी यादव ने ललन सिंह के साथ चुनाव प्रचार किया (Campaigning intensifies for Kurhani seat) और अब नीतीश कुमार भी कुढ़नी उपचुनाव के लिए प्रचार किए हैं. इधर मुकेश साहनी भाजपा को हराने का दम्भ भर रहे हैं. थ्री फैक्टर ने भाजपा के सिर्फ नेतृत्व को टेंशन में डाल दिया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कुढ़नी के उपचुनाव को देश का चुनाव करार देकर राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ा दी है तो मुकेश सहनी भूमिहार जाति का उम्मीदवार नीलाभ को टिकट देकर भाजपा को हराने का स्वप्न देख रहे हैं. वहीं, नगर निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद भाजपा नई रणनीति के साथ चुनाव के मैदान में जाने की तैयारी कर रही है.