मुजफ्फरपुर: केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ पूरे बिहार में राष्ट्रीय जनता दल समेत महागठबंधन के नेताओं ने आज मानव श्रृंखला बनाई. मुजफ्फरपुर में भी इसको लेकर आरजेडी नेता समेत महागठबंधन घटक दल सड़क पर उतरे.
![muzaffarpur human chain news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-01-rjd-manav-shrikhla-121-7209037_30012021132705_3001f_1611993425_381.jpg)
केंद्र सरकार कृषि कानून के खिलाफ आयोजित मानव शृंखला में बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महागठबंधन घटक दल में शामिल दूसरे दलों के भी कार्यकर्ता ने इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जीरो माइल से दादर पुल तक सड़क पर मानव शृंखला बनायी. मानव श्रृखंला के दौरान शामिल कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कृषि कानून के खिलाफ अपना विरोध जताया.
यह भी पढ़ें - महागठबंधन की मानव श्रृंखला पर बोले पप्पू यादव- देर आए, दुरुस्त नहीं आए
कृषि कानून से सिर्फ पूंजीपतियों को होगा फायदा!
'केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज पूरा देश का किसान सड़क पर आ गया है. वहीं केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी होने के बजाय आज पुंजिपतियों के साथ खड़ी नजर आ रही है. इसके खिलाफ देश भर के किसान आंदोलन कर रहे हैं. हमलोग किसानों के साथ हैं. आज राजद नेता तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार हमलोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया है.'- नागेंद्र राय, नेता, राजद