मुजफ्फरपुर: शहर के एलएस कॉलेज परिसर में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 111वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ ही उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर बने पार्क का भी उद्घाटन किया.
![Muzaffarpur latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4532144_picturee.png)
सामासिक चेतना के कवि दिनकर विषय पर सेमिनार
सोमवार को शहर के एलएस कॉलेज परिसर में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 111वीं जयंती मनाई गई. जहां सामाजिक चेतना के कवि दिनकर विषय पर सेमिनार का आयोजन भी किया गया. जहां देश के विभिन्न भागों से आए कवियों ने हिंदी के उत्थान में दिनकर के योगदान को याद किया.
![Muzaffarpur latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4532144_picture.png)
1950-52 के मध्य में उनके अध्यापन की चर्चा भी की गई. मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, बिहार विवि के कुलपति डॉ आरके मंडल, प्राचार्य प्रो. ओपी राय आदि मौजूद थे.
1952 में दिनकर ने की थी रश्मिरथी की रचना
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर, 1908 को बेगूसराय के सिमरिया में हुआ था. 67 साल पहले उन्होंने 'रश्मिरथी' की यहीं रचना की थी. 1952 में प्रकाशित हुई इस रचना में उन्होंने कर्ण को महाभारतीय कथानक से ऊपर उठाकर उसे नैतिकता और वफादारी की नई भूमि पर खड़ा कर दिया. इसमें दिनकर ने कर्ण के चरित्र के सभी पक्षों का सजीव चित्रण किया है.