मुजफ्फरपुर: 'प्यार कब कहां हो जाए, यह कहना मुश्किल है'. जब प्रेम का भूत चढ़ता है तो दुनिया की कितनी भी ऊंची दीवारें हो, कोई बंधन हो, प्यार परवान चढ़ ही जाता है. ऐसी ही कुछ अजब प्रेम की गजब कहानी मुजफ्फरपुर से सामने (Amazing love story from Muzaffarpur) आयी है. मोबाइल और व्हाट्सअप पर फोटो शेयर करने के बाद एक युवक को दो बच्चे की मां से प्यार हो जाता है. प्रेमी की शादी की जानकारी मिलते ही प्रेमिका उसके घर पहुंच जाती है.
ये भी पढ़ें : Purnea Love Story: वेलेंटाइन वीक में तीन साल का प्यार सफल, 57 का प्रेमी और 48 की प्रेमिका की पंचों ने कराई शादी
प्रेमिका के हाई वोल्टेज ड्रामा से जुटी भीड़: मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के दोनवा गांव का है. जहां दो बच्चे की मां से प्यार करने की सजा युवक को उस वक्त मिलती है जब उसकी शादी की जानकारी प्रेमिका को होती है. प्रेमिका फिल्मी अंदाज में प्रेमी के घर पहुंचती है. प्रेमिका को देखते ही शादी के माहौल में ग्रहण लग जाता है. प्रेमिका के हाई वोल्टेज ड्रामा को देखकर लोगों की भीड़ जुट जाती है. इसके बाद पीड़िता सबूत के तौर पर प्रेमी के साथ वाली तस्वीर निकलती है और उसके घरवालों को दिखाती है. जिसके बाद प्रेमी के घरवाले सारा माजरा समझ जाते है.
प्रेमिका महिला संगठन से जुड़ी है: अपने बेटे का साथ वाला फोटो देखकर प्रेमी की मां ने प्रेमिका पर आरोप की झड़ी लगा दी. प्रेमी की मां ने बताया कि महिला को पहले से ही दो बच्चे हैं. वह नवयुवकों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर पैसे की डिमांड करती है और फिर मुकदमा में फंसाने की धमकी देती है. वहीं प्रेमिका का आरोप है कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद बच्चा रह गया था. प्रेमी के घर वाले एबोर्शन करा दिया था. अब उसकी शादी दूसरे जगह करा रहे हैं.
युवक की मां थाने में आवेदन देकर लगाई गुहार: युवक की मां ने कहा कि महिला संगठन में जुड़ी हुई. महिला संगठन की बैठक में पटना में हुई थी. वहां मीटिंग की फोटो खिंची. मैंने अपने बेटे के नम्बर पर भेजने के लिए बोल दी. उसके बाद मोबाइल पर मैसेज से कांटेक्ट में आ गयी. मेरा बेटा बाहर काम करता था. उसे अपने जाल में फंसाने का अब नाटक कर रही है. इसको लेकर प्रेमी की मां ने एसएसपी सहित सम्बंधित प्रशासन में भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
"केस दर्ज किया जा चुका है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी." - सरोज कुमार, सकरा थानाध्यक्ष