ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में डायरिया से मौत के बाद बवाल, परिजनों ने की एंबुलेंस में तोड़फोड़ - Uproar after girl death

मुजफ्फरपुर में वायरल फीवर के कहर के बीच सदर अस्पताल में एक डायरिया पीड़ित युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर में डायरिया से पीड़ित युवती की मौत
मुजफ्फरपुर में डायरिया से पीड़ित युवती की मौत
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 5:58 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) सहित आसपास के जिलों में इनदिनों वायरल फीवर (Viral Fever) के चलते बच्चे लागातार बीमार हो रहे हैं. इसी बीच मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में डायरिया (Diarrhea) से पीड़ित एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने गुस्से में एम्बुलेंस के शीशे तोड़ दिये.

ये भी पढ़ें:वायरल फीवर से फुल हुए DMCH के बेड, बच्चों का जमीन पर हो रहा इलाज

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट निवासी सूरज सहनी के 15 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी. युवती को उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे देर रात सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसने सुबह में दम तोड़ दिया.

देखें ये वीडियो

युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों की मानें तो अस्पताल में युवती को सही चिकित्सकीय सहयता नहीं मिली. जिसके चलते लड़की की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए एम्बुलेंस के शीशे तोड़ दिये. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई भी पक्ष अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है.

अस्पताल में बढ़ते हंगामा को देख नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. इस घटना के संबंध में नगर थाना के दरोगा नागेश्वर मंडल ने बताया कि एक लड़की की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

ये भी पढ़ें:'AES से 3 बच्चों की मौत' पर स्वास्थ्य विभाग ने तोड़ी चुप्पी, जांच के लिए भेजी मेडिकल टीम

मुजफ्फरपुर: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) सहित आसपास के जिलों में इनदिनों वायरल फीवर (Viral Fever) के चलते बच्चे लागातार बीमार हो रहे हैं. इसी बीच मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में डायरिया (Diarrhea) से पीड़ित एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने गुस्से में एम्बुलेंस के शीशे तोड़ दिये.

ये भी पढ़ें:वायरल फीवर से फुल हुए DMCH के बेड, बच्चों का जमीन पर हो रहा इलाज

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट निवासी सूरज सहनी के 15 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी. युवती को उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे देर रात सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसने सुबह में दम तोड़ दिया.

देखें ये वीडियो

युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों की मानें तो अस्पताल में युवती को सही चिकित्सकीय सहयता नहीं मिली. जिसके चलते लड़की की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए एम्बुलेंस के शीशे तोड़ दिये. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई भी पक्ष अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है.

अस्पताल में बढ़ते हंगामा को देख नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. इस घटना के संबंध में नगर थाना के दरोगा नागेश्वर मंडल ने बताया कि एक लड़की की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

ये भी पढ़ें:'AES से 3 बच्चों की मौत' पर स्वास्थ्य विभाग ने तोड़ी चुप्पी, जांच के लिए भेजी मेडिकल टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.