ETV Bharat / state

बोचहां विधानसभा उपचुनाव: चार उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, कई दिग्गज हुए शामिल - उपचुनाव को लेकर चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन

मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बुधवार को बीजेपी, राजद और वीआईपी के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया (Four Candidates Filed Nomination). वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद से ये सीट खाली थी. पढ़ें पूरी खबर..

चार उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
बोचहां विधानसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 9:21 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) को लेकर बुधवार को चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी, राजद और वीआईपी के साथ एक निर्दलीय सहित कुल चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बेबी कुमारी को बनाया है. राजद ने अपना उम्मीदवार अमर पासवान को बनाया है. वहीं वीआईपी ने अपना उम्मीदवार पूर्व मंत्री और राजद के कद्दावर नेता रहे रमई राम की पुत्री गीता देवी को बनाया है.

ये भी पढ़ें-बोचहां में RJD के सिंबल पर VIP का उम्मीदवार! तेजस्वी की मदद से BJP के साथ 'खेला' करेंगे सहनी?

यूपी चुनाव के बाद बीजेपी और वीआईपी के बीच बढ़ी तल्खियां: बोचहां सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होने लगी. यूपी चुनाव के बाद एनडीए के घटक दल में शामिल वीआईपी और बीजेपी में तल्खियां बढ़ने लगी और आखिरकार उपचुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. जिसके बाद तत्कालीन विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को वीआईपी से इस्तीफा दिलाकर राजद ने अपना उम्मीदवार बना लिया. वहीं वर्षों तक मुजफ्फरपुर के इस विधानसभा से विधायक रहे रमई राम ने भी सीट के लिए राजद से अपना नाता तोड़ लिया और अपनी बेटी को वीआईपी से इस विधानसभा के लिए उम्मीदवार बनवा दिया है.

बीजेपी और वीआईपी ने टसन: ऐसे में अब देखना होगा कि चुनाव में यहां किसका सिक्का चलता है. सभी राजनीतिक दल के लोग तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. अपने-अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. सबसे ज्यादा टशन बीजेपी और वीआईपी में है. जिसमें बीजेपी के सांसद अजय निषाद और वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. दोनों एक दूसरे को अंजाम दिखाने को कह रहे हैं. ऐसे में राजद भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और लगातार अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हमलावर है.

मुजफ्फरपुर में है 11 विधानसभा क्षेत्र: जिले में में 11 विधानसभा क्षेत्र है. जिसमें साहेबगंज विधानसभा से वीआईपी के एक विधायक हैं. वहीं राजद के चार विधायक हैं. बाकी बचे पांच विधायक बीजेपी और जदयू के हैं. बोचहां विधानसभा से वीआईपी के मुसाफिर पासवान विधायक थे. उनके निधन के बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इस विधानसभा उपचुनाव में आगे विभिन्न पार्टियों के क्या कुछ नतीजे आ रहे हैं.

दिलचस्प होगा मुकाबला: स्थानीय लोगों की माने तो बीजेपी के द्वारा बनाए गए उम्मीदवार बेबी कुमारी का पूर्व के कार्यकाल में कुछ खास काम नहीं रहा है. वीआईपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी के लिए भी यह मैदान नया है. वहीं तत्कालीन विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान के लिए यह मैदान पिता के नहीं रहने के कारण विरासत में मिली है. ऐसे में मुकाबला बड़ा दिलचस्प होगा. बरहाल उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है.

नामांकन में कई दिग्गज हुए शामिल: आपको बता दें कि इस विधानसभा उपचुनाव के लिए अब तक 4 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. जिसमें तीन प्रमुख राजनीतिक दल के साथ-साथ एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, मंत्री प्रमोद कुमार, मंत्री सुमित कुमार के साथ-साथ दोनों उपमुख्यमंत्री शामिल हुए. राजद प्रत्याशी के नामांकन में पार्टी के विधायकों के साथ-साथ प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल हुए. वहीं वीआईपी उम्मीदवार के नामांकन में पार्टी सुप्रीमो और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी खुद शामिल हुए.

मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई थी सीट: दरअसल, बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.

ये भी पढ़ें-बोचहां से BJP ने बेबी कुमारी को बनाया उम्मीदवार तो बोले सहनी - होली पर इस तोहफे के लिए धन्यवाद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) को लेकर बुधवार को चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी, राजद और वीआईपी के साथ एक निर्दलीय सहित कुल चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बेबी कुमारी को बनाया है. राजद ने अपना उम्मीदवार अमर पासवान को बनाया है. वहीं वीआईपी ने अपना उम्मीदवार पूर्व मंत्री और राजद के कद्दावर नेता रहे रमई राम की पुत्री गीता देवी को बनाया है.

ये भी पढ़ें-बोचहां में RJD के सिंबल पर VIP का उम्मीदवार! तेजस्वी की मदद से BJP के साथ 'खेला' करेंगे सहनी?

यूपी चुनाव के बाद बीजेपी और वीआईपी के बीच बढ़ी तल्खियां: बोचहां सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होने लगी. यूपी चुनाव के बाद एनडीए के घटक दल में शामिल वीआईपी और बीजेपी में तल्खियां बढ़ने लगी और आखिरकार उपचुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. जिसके बाद तत्कालीन विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान को वीआईपी से इस्तीफा दिलाकर राजद ने अपना उम्मीदवार बना लिया. वहीं वर्षों तक मुजफ्फरपुर के इस विधानसभा से विधायक रहे रमई राम ने भी सीट के लिए राजद से अपना नाता तोड़ लिया और अपनी बेटी को वीआईपी से इस विधानसभा के लिए उम्मीदवार बनवा दिया है.

बीजेपी और वीआईपी ने टसन: ऐसे में अब देखना होगा कि चुनाव में यहां किसका सिक्का चलता है. सभी राजनीतिक दल के लोग तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. अपने-अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. सबसे ज्यादा टशन बीजेपी और वीआईपी में है. जिसमें बीजेपी के सांसद अजय निषाद और वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. दोनों एक दूसरे को अंजाम दिखाने को कह रहे हैं. ऐसे में राजद भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और लगातार अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हमलावर है.

मुजफ्फरपुर में है 11 विधानसभा क्षेत्र: जिले में में 11 विधानसभा क्षेत्र है. जिसमें साहेबगंज विधानसभा से वीआईपी के एक विधायक हैं. वहीं राजद के चार विधायक हैं. बाकी बचे पांच विधायक बीजेपी और जदयू के हैं. बोचहां विधानसभा से वीआईपी के मुसाफिर पासवान विधायक थे. उनके निधन के बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इस विधानसभा उपचुनाव में आगे विभिन्न पार्टियों के क्या कुछ नतीजे आ रहे हैं.

दिलचस्प होगा मुकाबला: स्थानीय लोगों की माने तो बीजेपी के द्वारा बनाए गए उम्मीदवार बेबी कुमारी का पूर्व के कार्यकाल में कुछ खास काम नहीं रहा है. वीआईपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी के लिए भी यह मैदान नया है. वहीं तत्कालीन विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान के लिए यह मैदान पिता के नहीं रहने के कारण विरासत में मिली है. ऐसे में मुकाबला बड़ा दिलचस्प होगा. बरहाल उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है.

नामांकन में कई दिग्गज हुए शामिल: आपको बता दें कि इस विधानसभा उपचुनाव के लिए अब तक 4 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. जिसमें तीन प्रमुख राजनीतिक दल के साथ-साथ एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, मंत्री प्रमोद कुमार, मंत्री सुमित कुमार के साथ-साथ दोनों उपमुख्यमंत्री शामिल हुए. राजद प्रत्याशी के नामांकन में पार्टी के विधायकों के साथ-साथ प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल हुए. वहीं वीआईपी उम्मीदवार के नामांकन में पार्टी सुप्रीमो और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी खुद शामिल हुए.

मुसाफिर पासवान के निधन से खाली हुई थी सीट: दरअसल, बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.

ये भी पढ़ें-बोचहां से BJP ने बेबी कुमारी को बनाया उम्मीदवार तो बोले सहनी - होली पर इस तोहफे के लिए धन्यवाद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.