ETV Bharat / state

एक घर में 23 विषैले कोबरा का झुंड देख मची अफरा तफरी, वन विभाग ने पकड़ा - Muzaffarpur news

मुजफ्फरपुर में एक घर से 23 विषैले कोबरा का झुंड देख अफरा तफरी मच गई. लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग की टीम को सूचना दी.

देखें ये रिपोर्ट
देखें ये रिपोर्ट
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:55 PM IST

मुजफ्फरपुर : सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में बारिश भी झमाझम हो रही है. ऐसे में सांप भी सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर में ऐसे ही एक घर में कोबरा का झुंड देखकर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने विषैले सांपों को अपने कब्जे में ले लिया.

मामला शहर के धर्मशाला चौक का है. यहां किसन मिश्रा के घर पर 23 कोबरा सांपों का झुंड देख मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी सांपों को सुरक्षित पकड़ लिया. ये नजारा देख हर किसी को डर लग रहा था. तो कई लोग इसे आस्था से भी जोड़कर देख रहे थे.

देखें ये रिपोर्ट

किसन मिश्रा के मुताबिक, 'सीढ़ी और कमरे के पास से सांप जैसी आवाज आने के बाद मुहल्ले के लोगों को बताया. लेकिन जब कोई इसको पकड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ, तब वन विभाग को सूचना दी गयी. इससे परिवार के सदस्य दहशत में हैं.'

सांपों को जंगल में छोड़ा जाएगा
पकड़े गए सांपों में सभी गेहूअन हैं. एक को छोड़ बाकी सभी बच्चे हैं. एक की लंबाई तकरीबन छह फीट और अन्य की एक से डेढ़ फीट थी. सांप देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. वन विभाग की टीम ने सभी सांपों कब्जे में ले लिया है.

मुजफ्फरपुर : सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में बारिश भी झमाझम हो रही है. ऐसे में सांप भी सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर में ऐसे ही एक घर में कोबरा का झुंड देखकर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने विषैले सांपों को अपने कब्जे में ले लिया.

मामला शहर के धर्मशाला चौक का है. यहां किसन मिश्रा के घर पर 23 कोबरा सांपों का झुंड देख मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सभी सांपों को सुरक्षित पकड़ लिया. ये नजारा देख हर किसी को डर लग रहा था. तो कई लोग इसे आस्था से भी जोड़कर देख रहे थे.

देखें ये रिपोर्ट

किसन मिश्रा के मुताबिक, 'सीढ़ी और कमरे के पास से सांप जैसी आवाज आने के बाद मुहल्ले के लोगों को बताया. लेकिन जब कोई इसको पकड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ, तब वन विभाग को सूचना दी गयी. इससे परिवार के सदस्य दहशत में हैं.'

सांपों को जंगल में छोड़ा जाएगा
पकड़े गए सांपों में सभी गेहूअन हैं. एक को छोड़ बाकी सभी बच्चे हैं. एक की लंबाई तकरीबन छह फीट और अन्य की एक से डेढ़ फीट थी. सांप देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. वन विभाग की टीम ने सभी सांपों कब्जे में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.