ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बारिश से मीनापुर में बिगड़े हालात, 1 महीने के भीतर दुबारा घुसा बाढ़ का पानी - मुजफ्फरपुर के मीनापुर में घुसा बाढ़ का पानी

जिले में बूढ़ी गंडक नदी अभी भी उफान पर है. मीनापुर प्रखंड में एक महीने के अंदर दुबारा बाढ़ का पानी का घुस गया है. जिससे ग्रामीणों की स्थिति नारकीय हो गई है. वहीं अभी तक प्रशासनिक अमला इनकी मदद को नहीं पहुंचा है.

मुजफ्फरपुर के मीनापुर में घुसा बाढ़ का पानी
मुजफ्फरपुर के मीनापुर में घुसा बाढ़ का पानी
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 7:50 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Flood In Muzaffarpur) जिले मीनापुर में बूढ़ी गंडक नदी के उफान की वजह से एक बार फिर बाढ़ ने दस्तक दे दी है. यहां प्रखंड के करीब आधा दर्जन पंचायत की एक बड़ी आबादी दुबारा बाढ़ की विभीषिका झेलने को विवश हो गये हैं. वहीं उपर से लगातार हो रही बारिश भी इन इलाकों में बाढ़ पीड़ितों की मुश्किल को और बढ़ा रहा है. लोगों की शिकायत है कि अभी तक प्रशासन की ओर राहत सामग्री समेत किसी तरह की मदद नहीं मिल पायी है.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: बाढ़ की वजह से किसानों की टूटी कमर, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद

मीनापुर में बाढ़ से हालात बिगड़ते देख अब एक फिर लोग ऊंचे बांधों पर शरण लेने लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने मीनापुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित कल्याणपुर गांव का दौरा किया. जहां बाढ़ से प्रभावित लोगों की जिंदगी नरक बनी हुई है. जहां बाढ़ के पानी के बीच लोगों बड़ी मुश्किल अपनी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीने का साफ पानी अब पीने को उपलब्ध नहीं है. एक महीने में दुबारा बाढ़ की दस्तक ने मीनापुर के गांवों को पूरी तरह तबाह कर दिया है.

देखें वीडियो

'बाढ़ के दुबारा वापसी से उनकी जिंदगी नरकीय हो गई है. अब घरों में चूल्हा भी नहीं जल रहा है. वही अभी तक बाढ़ राहत के नाम पर उनको कोई प्रशासनिक सहयोग या राहत सामग्री नहीं मिली है. जिससे छोटे बच्चों का भूख से बुरा हाल है. ऐसे में महज चूड़ा और सत्तू के सहारे गुजारा हो रहा है.' :-विनय पासवान, बाढ़ पीड़ित

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक का बढ़ रहा जलस्तर, कटाव की आशंका से दहशत

मीनापुर प्रखंड में बूढ़ी गंडक नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है. जिससे फिर से इलाके बाढ़ की जद में आ रहे है. कल्याणपुर में बाढ़ के पानी से घिरे ग्रामीणों ने बताया की पिछले आठ दिनों से नदी का पानी बढ़ रहा है. ऊपर से लगातार हो रही बारिश से उनका पूरा गांव पानी में डूबा हुआ है. घरों में रहना मुश्किल हो गया है. ऐसे में सुरक्षित जगह के रूप में तमाम ग्रामीण बांध पर शरण लिए हुए हैं.

बता दें कि बिहार में गंगा के जलस्तर में तीन दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पटना और उसके आसपास की गंगा नदी में जलस्तर तीन दिनों से घट रहा है. हालांकि उत्तर बिहार में गंगा और अन्य दूसरी नदियों में अभी भी उफान है, जिस वजह से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है.

वहीं मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 116 सेंटीमीटर ऊपर है. खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 132 सेंटीमीटर ऊपर है. कटिहार जिले के कुरसेला में कोसी नदी का जलस्तर 183 सेंटीमीटर ऊपर है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Flood In Muzaffarpur) जिले मीनापुर में बूढ़ी गंडक नदी के उफान की वजह से एक बार फिर बाढ़ ने दस्तक दे दी है. यहां प्रखंड के करीब आधा दर्जन पंचायत की एक बड़ी आबादी दुबारा बाढ़ की विभीषिका झेलने को विवश हो गये हैं. वहीं उपर से लगातार हो रही बारिश भी इन इलाकों में बाढ़ पीड़ितों की मुश्किल को और बढ़ा रहा है. लोगों की शिकायत है कि अभी तक प्रशासन की ओर राहत सामग्री समेत किसी तरह की मदद नहीं मिल पायी है.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: बाढ़ की वजह से किसानों की टूटी कमर, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद

मीनापुर में बाढ़ से हालात बिगड़ते देख अब एक फिर लोग ऊंचे बांधों पर शरण लेने लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने मीनापुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित कल्याणपुर गांव का दौरा किया. जहां बाढ़ से प्रभावित लोगों की जिंदगी नरक बनी हुई है. जहां बाढ़ के पानी के बीच लोगों बड़ी मुश्किल अपनी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीने का साफ पानी अब पीने को उपलब्ध नहीं है. एक महीने में दुबारा बाढ़ की दस्तक ने मीनापुर के गांवों को पूरी तरह तबाह कर दिया है.

देखें वीडियो

'बाढ़ के दुबारा वापसी से उनकी जिंदगी नरकीय हो गई है. अब घरों में चूल्हा भी नहीं जल रहा है. वही अभी तक बाढ़ राहत के नाम पर उनको कोई प्रशासनिक सहयोग या राहत सामग्री नहीं मिली है. जिससे छोटे बच्चों का भूख से बुरा हाल है. ऐसे में महज चूड़ा और सत्तू के सहारे गुजारा हो रहा है.' :-विनय पासवान, बाढ़ पीड़ित

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक का बढ़ रहा जलस्तर, कटाव की आशंका से दहशत

मीनापुर प्रखंड में बूढ़ी गंडक नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है. जिससे फिर से इलाके बाढ़ की जद में आ रहे है. कल्याणपुर में बाढ़ के पानी से घिरे ग्रामीणों ने बताया की पिछले आठ दिनों से नदी का पानी बढ़ रहा है. ऊपर से लगातार हो रही बारिश से उनका पूरा गांव पानी में डूबा हुआ है. घरों में रहना मुश्किल हो गया है. ऐसे में सुरक्षित जगह के रूप में तमाम ग्रामीण बांध पर शरण लिए हुए हैं.

बता दें कि बिहार में गंगा के जलस्तर में तीन दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पटना और उसके आसपास की गंगा नदी में जलस्तर तीन दिनों से घट रहा है. हालांकि उत्तर बिहार में गंगा और अन्य दूसरी नदियों में अभी भी उफान है, जिस वजह से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है.

वहीं मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 116 सेंटीमीटर ऊपर है. खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 132 सेंटीमीटर ऊपर है. कटिहार जिले के कुरसेला में कोसी नदी का जलस्तर 183 सेंटीमीटर ऊपर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.