मुजफ्फरपुर: नेपाल और उत्तर बिहार के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर बाढ़ का संकट गहराने लगा है. बूढ़ी गंडक और बागमती नदी के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से उत्तर बिहार में नदियों के जलस्तर में एक बार फिर से वृद्धि होने लगी है. बागमती और बूढ़ी गंडक के बढ़ते जलस्तर के कारण जिले में बाढ़ का खतरा अभी भी बरकरार है.
निचले शहरी इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
वहीं उत्तर बिहार में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद आज डीएम ने हालात की समीक्षा की. उन्होंने बाढ़ से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की भी जानकारी ली. वहीं नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण जिले के निचले शहरी इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है.
कई घरों में घुसा पानी
जिले के सिकंदरपुर इलाके के आसपास के कई घरों में पानी घुस गया है. वहीं बूढी गंडक का जलस्तर खतरे के निशान से अभी नीचे बना हुआ है. लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण लोगों में भीषण बाढ़ का डर सताने लगा है.