मुजफ्फरपुर: मुज़फ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने फीता काटकर कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत की. इस दौरान सदर अस्पताल को खास तरह से सजाया गया है.
लालू को पहला टीका
सदर अस्पताल में सबसे पहले अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी लालू पासवान को 11 बजकर 15 मिनट पर टीका लगाया गया. इसके साथ ही जिले में टीकाकरण की शुरूआत की गई. करीब 10 महीने तक जूझने के बाद कोरोना के खिलाफ शनिवार से निर्णायक लड़ाई की शुरुआत हो गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शुरू हुआ टीकाकरण, IGIMS के सफाईकर्मी को लगा पहला टीका
10 केंद्रों पर टीकाकरण
जिले के 10 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है. सभी 10 केंद्रों पर 100-100 कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है. पहले उन्हेंं टीका दिया जा रहा है.