ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: रेलवे स्टेशन नहीं, इस जगह पर लगी आग.. यात्रियों में मची भगदड़ का रेलवे ने किया खंडन - मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन पर आग की खबर गलत

बिहार के मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन के कोच केयर सेंटर के पास आग लगने की खबर को रेलवे ने नकार दिया है. आरपीएफ और जीआरपी के मुताबिक रेलवे के किसी सामान की कोई क्षति नहीं हुई है. इस मामले पर रेलवे कर्मी ने बिना अपनी पहचान बताए बोला कि इस तरह के आग से रेलवे की संपत्ति को कोई नुकसान नहीं होता. इस तरह से आग किसी खर पतवार में ज्वलनशील पदार्थ से लगाई जाने की संभावना हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन पर आग की खबर गलत
मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन पर आग की खबर गलत
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 2:10 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोच केयर सेंंटर (Fire In Coach care Centre In Muzaffarpur) के पास आग लगने से संपति बर्बाद होने को रेलवे ने गलत ठहराया है. स्टेशन के पास में मौजूद कोच केयर सेंटर के आउटर में बिखरे पड़े सामानों के साथ ढेर पत्ते बिखरे पड़े थे. अचानक उसमें आग लग गई. आरपीएफ और जीआरपी समेत अन्य रेलवे के कर्मचारी उक्त स्थल पर आनन-फानन में पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद जानकारी मिली कि झाड़ पतवार के अगलगी की घटना हुई है. इधर रेलवे पुलिस ने बताया कि किसी तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में मालगाड़ी में आग लगने के कारण रेलचक्का जाम, नाराज लोगों ने काटा बवाल

घटनास्थल पहुंचे आरपीएफ के जवान: सूचना मिलने ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंचें और आग पर काबू पा लिया. उनलोगों के मुताबिक मामला संदिग्ध लग रहा है. किसी राहगीर ने कुछ ज्वलनशील चीजें फेंक दी है. इसी कारण से इस जगह पर आग लग गई. फिलहाल रेलवे को किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है.

कोच केयर सेंटर में कोई नुकसान नहीं: पूछताछ में स्टेशन पर मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि कोच केयर सेंटर का आउटर साइड है. जहां से स्टेशन की शुरुआत होती है. उस जगह से किसी प्रकार की कोई भी संपत्ति नहीं जली है. जो नुकसान हो जाए. यहां पर कई दिनों से पुराने जंगल भी मौजूद हैं. उन्हीं जंगलों में आग लगी है. इससे रेलवे को किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है. स्टेशन के आसपास में किसी तरह की कोई भगदड़ की बात भी नहीं है. इधर, अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोच केयर सेंंटर (Fire In Coach care Centre In Muzaffarpur) के पास आग लगने से संपति बर्बाद होने को रेलवे ने गलत ठहराया है. स्टेशन के पास में मौजूद कोच केयर सेंटर के आउटर में बिखरे पड़े सामानों के साथ ढेर पत्ते बिखरे पड़े थे. अचानक उसमें आग लग गई. आरपीएफ और जीआरपी समेत अन्य रेलवे के कर्मचारी उक्त स्थल पर आनन-फानन में पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद जानकारी मिली कि झाड़ पतवार के अगलगी की घटना हुई है. इधर रेलवे पुलिस ने बताया कि किसी तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में मालगाड़ी में आग लगने के कारण रेलचक्का जाम, नाराज लोगों ने काटा बवाल

घटनास्थल पहुंचे आरपीएफ के जवान: सूचना मिलने ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंचें और आग पर काबू पा लिया. उनलोगों के मुताबिक मामला संदिग्ध लग रहा है. किसी राहगीर ने कुछ ज्वलनशील चीजें फेंक दी है. इसी कारण से इस जगह पर आग लग गई. फिलहाल रेलवे को किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है.

कोच केयर सेंटर में कोई नुकसान नहीं: पूछताछ में स्टेशन पर मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि कोच केयर सेंटर का आउटर साइड है. जहां से स्टेशन की शुरुआत होती है. उस जगह से किसी प्रकार की कोई भी संपत्ति नहीं जली है. जो नुकसान हो जाए. यहां पर कई दिनों से पुराने जंगल भी मौजूद हैं. उन्हीं जंगलों में आग लगी है. इससे रेलवे को किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है. स्टेशन के आसपास में किसी तरह की कोई भगदड़ की बात भी नहीं है. इधर, अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.