ETV Bharat / state

खाद व्यवसायी हत्याकांड : तीन दिन बाद परिजनों ने लिखवाई FIR, अभी तक पुलिस को नहीं मिला ठोस सुराग - murder in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में तीन दिन पहले हुए खाद व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है. किसी प्रकार का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. वहीं, परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित आवेदन जरूर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:50 PM IST

मुजफ्फरपुर : जिले में हुए खाद व्यवसायी प्रभाकर झा हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. वहीं, हत्याकांड के तीन दिन बाद परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. मृतक के भाई ने आवेदन में लूट और हत्या के संबंध में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. वहीं, हत्या क्यों और किसने की इस बात का एक भी सुराग पुलिस को नहीं मिल रहा है.

पुलिस पूरे मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है. मृतक के व्यवसायी की मानें तो खाद दुकान में रोजाना 5 से 6 लाख रुपये की इनकम होती थी. इसी कैश को लेकर प्रभाकर झा वापस घर आ रहा था. पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और रुपये लूट ले गए. इस हत्याकांड में एक दिलचस्प मोड़ सामने आया है. दरअसल, घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को एक धमकी भरा खत मिला है. इस खत में एक नंबर भी लिखा हुआ है. इस नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि वो किसी 65 वर्षीय वृद्ध का है, जिसका बेटा भारतीय रेलवे में कार्यरत है.

पढ़ें पूरा मामला : खाद व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, गांव बना छावनी

पुलिस को भटकाना चाहते हैं अपराधी
पुलिस को ऐसा अनुमान है कि हो सकता है अपराधियों ने पुलिस को भटकाने के लिए इस तरह का लेटर छोड़ा हो. वहीं, पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल, बाजार में वारदात के तीन दिन बाद भी दहशत का माहौल है. दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है. देखना होगा पुलिस कब तक इस हत्याकांड को सुलझाती है.

मुजफ्फरपुर : जिले में हुए खाद व्यवसायी प्रभाकर झा हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. वहीं, हत्याकांड के तीन दिन बाद परिजनों ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. मृतक के भाई ने आवेदन में लूट और हत्या के संबंध में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. वहीं, हत्या क्यों और किसने की इस बात का एक भी सुराग पुलिस को नहीं मिल रहा है.

पुलिस पूरे मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है. मृतक के व्यवसायी की मानें तो खाद दुकान में रोजाना 5 से 6 लाख रुपये की इनकम होती थी. इसी कैश को लेकर प्रभाकर झा वापस घर आ रहा था. पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और रुपये लूट ले गए. इस हत्याकांड में एक दिलचस्प मोड़ सामने आया है. दरअसल, घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को एक धमकी भरा खत मिला है. इस खत में एक नंबर भी लिखा हुआ है. इस नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि वो किसी 65 वर्षीय वृद्ध का है, जिसका बेटा भारतीय रेलवे में कार्यरत है.

पढ़ें पूरा मामला : खाद व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, गांव बना छावनी

पुलिस को भटकाना चाहते हैं अपराधी
पुलिस को ऐसा अनुमान है कि हो सकता है अपराधियों ने पुलिस को भटकाने के लिए इस तरह का लेटर छोड़ा हो. वहीं, पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल, बाजार में वारदात के तीन दिन बाद भी दहशत का माहौल है. दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है. देखना होगा पुलिस कब तक इस हत्याकांड को सुलझाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.