मुजफ्फरपुरः जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक के बाद एक बड़ी लूट की वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. खासकार, अपराधियों का टारगेट फाइनेंस कंपनी बन रही है. आज दूसरे दिन भी दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर के गोबरसही में बेखौफ अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर धावा बोलकर 17 लाख रुपये लूट लिए.
लूट की घटना सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित श्रीराम फाइनेंस में हुई. जहां करीब 10 बजकर 30 मिनट पर बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने हथियार के साथ हमला बोला और कार्यालय में तैनात कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. साथ ही कैश काउंटर पर रखे करीब 17 लाख से अधिक की राशि लूटकर फरार हो गए.
घटनास्थल पर पहुंची कई थानों की पुलिस
बताया जाता है कि बेखौफ अपराधियों ने कस्टमर बनकर ब्रांच में प्रवेश किया. उसके बाद सभी को बंधक बनाकर 17 लाख रुपये की राशि लूट ली. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस सहित कई थानों के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है.
गुरुवार को 12 लाख की हुई थी लूट
गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी लगातार दूसरे दिन अपराधियों ने जिले में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से दिनदहाड़े लगभग 12 लाख रुपये लूट लिए गए थे. अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पैसा जमा करने बैंक जा रहे थे, जहां पहले से घात लगाए लगभग 6 की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसे लूट लिए थे.