मुजफ्फरपुरः बिहार का मुजफ्फरपुर गलत ऑपरेशन का अड्डा बनता जा रहा है, यहां बराबर झोलाछाप डॉक्टरों का कारनामा सामने आते रहता है, लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर सोई रहती है. कभी किडनी निकालने तो कभी पेशाब नली काटने तो कभी यूटरस निकालने के मामले सामने आते रहते हैं. एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला की जिंदगी बर्बाद कर दी. अब वह कभी मां नहीं बन सकती, क्योंकि झोलाछाप डॉक्टर ने उसका यूटरस ही निकाल दिया.
यह भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: पथरी का गलत ऑपरेशन से महिला की मौत, क्लीनिक बंद कर झोलाछाप डॉक्टर फरार
मुसहरी प्रखंड का मामलाः यह हैरान करने वाला मामला जिले के मुसहरी प्रखंड का है. इसको लेकर महिला ने मुसहरी पीएचसी में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की है. जिसमें उसने बताया कि ऑपरेशन के दौरान उसकी बेटी का यूटरस निकाल लिया गया. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग छानबीन में जुट गया है. जब मामले का खुलासा हुआ तो झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक बंदकर फरार हो गया. यह पहला मामला नहीं है, जिसमें डॉक्टर की लापरवाही दिखी है, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन विभाग सिर्फ जांच करने का आश्वासन देकर शांत हो जाता है.
बीमारी का इलाज कराने गई थीः मुसहरी के जलालपुर की रहने वाली समीना खातून ने इसकी शिकायत पीएचसी प्रभारी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार से की. महिला ने बताया कि हमलोग फैक्ट्री में काम करते हैं. मेरे बेटी फातिमा को परेशानी थी. फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं की सलाह पर मुसहरी के द्वारिका नगर गई. वहां अरविंद कुमार के मकान में मोतिहारी के रहने वाले चंदन कुमार नर्सिंग होम चलाता था, जहां इलाज कराने गए थे. बीमारी की बात बताने पर कहा गया कि ठीक हो जाएगा. 3 से 4 जांच हुई, इसके बाद ऑपरेशन की बात कही गई थी.
मुसहरी पीएचसी में शिकायतः ऑपरेशन के बाद बेटी को लेकर घर चली गई. लेकिन जिस बीमारी का इलाज कराने गई थी, वह ठीक नहीं हुआ और दर्द होने लगा. इसके बाद 25 अप्रैल को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने गई तो वहीं अलट्रासाउंड में इसका खुलासा हुआ. इसके बाद उस डॉक्टर के पास गई तो वहां से भगा दिया गया और सभी क्लीनिक बंदकर फरार हो गए. इसके बाद मुसहरी पीएचसी में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
"एक महिला का यूटरस निकालने का मामला सामने आया है. इसको लेकर शिकायत की गई है. इसकी हमलोग जांच कर रहे हैं. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि इसका क्या समाधान हो सकता है. राधिका सेवा सदन के नामक अस्पताल से कुछ सर्जिकल उपकरण जब्त किया गया है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी जा रही है, जो आदेश होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -डॉ. मुकेश कुमार, पीएचसी प्रभारी, मुसहरी