मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पहली बार महानगरों की तर्ज पर ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था सुचारू कर दी गई है. अगर आप मुजफ्फरपुर शहर में दोपहिया, चार पहिया या अन्य किसी भी वाहन से सफर करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है. जिले के माडीपुर, इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड, जुरन छपरा डीएम आवास मोड़ और कलमबाग चौक पर तत्काल ट्रैफिक सिग्नल के साथ-साथ कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लागू किया गया. अगर आप जल्दबाजी में निकलते हैं तो कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको डिस्टर्ब नहीं करेंगे ऑटोमेटिक आपके वाहन के नंबर के आधार पर ई चालान कट जाएगा. ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने का 5000, बिना सीट बेल्ट और फिर बिना हेलमेट पहने बाइक ड्राइवर का सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ई चालान कट सकता है.
पढ़ें-सलाम है चलान भरने वाले को : स्कूटी 23000, ट्रैक्टर 59 हजार, ऑटो 47500
घर पहुंचेगा ई चालान: जो लोग घरों से बिना किसी ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखें निकल जाते हैं या फिर दूरदराज से आने वाले लोग भी जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं वैसे सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. अब आपको प्रशासन रोककर शहर में फाइन नहीं काटेगी. आपके जाने के बाद आपको यह पता चलेगा कि इलेक्ट्रॉनिक ई चालान ट्रैफिक नियम नहीं पालन करने के जुर्म में कट गया है. दूसरी ओर शहर के कई मार्गो में निर्माण कार्य चल रहा है जिससे आवागमन में काफी मुश्किल होता है कई सड़कों पर भीषण ट्रैफिक देखने को मिल सकती है.
चार जगह पर चालू हुई नई व्यवस्था: पूरे मामले पर पूछे जाने पर ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अभी चार जगह पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम वाली व्यवस्था चालू की गई है. लोग इस चीज से अवगत हो जाए अन्यथा जुर्माना भरना पड़ सकता है. शहर में कई जगहों पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जैसे ही ये पूरा होगा शहर में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. पहले से ही जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 28 में महानगरों की तरह ओवरस्पीड वाले वाहनों का ऑटो चालान कट जाता है. हाईवे पर वाहनों की गति ज्यादा हुई तो उसका भी चालान कट रहा है. सभी लोगों से आग्रह है कि सुरक्षित चले और ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें.
"अभी चार जगह पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम वाली व्यवस्था चालू की गई है. लोग इस चीज से अवगत हो जाए अन्यथा जुर्माना भरना पड़ सकता है. शहर में कई जगहों पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जैसे ही ये पूरा होगा शहर में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी."-धर्मेंद्र कुमार, ट्रैफिक थानेदार