मुजफ्फरपुरः बाढ़ का असर लोगों के साथ-साथ जंगली जीवों और जलीय जीवों पर भी पड़ने लगा है. बाढ़ में नदी की तेज प्रवाह से जलीय जीव भी बह रहे हैं. जिससे उनकी जान भी जा रही है. ऐसा ही एक वाकया मुजफ्फरपुर के बंदरा से सामने आया है. यहां गंडक नदी की तेज धार से बहकर एक डॉल्फिन मछुआरों की जाल में फंस गई. जिसे देख लोग हैरान हो गए.
मछुआरों की जाल में फंसी डॉल्फिन
दरअसल मुजफ्फरपुर के बंदरा में बूढ़ी गंडक नदी के पास मछुआरों ने मछली पकड़ने के लिए जाल डाला था. इसी दौरान एक डॉल्फिन मछुआरों की जाल में फंस गई. जिसे देख मछुआरे हैरान रह गए. वहीं इसकी खबर मिलते ही डॉल्फिन को देखवे के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
लोगों ने खिंचवाई फोटो
स्थानीय लोग डॉल्फिन को हाथों में लेकर उसके साथ फोटो खिंचवाने लगे. इस दौरान डॉल्फिन की मौत भी हो गई. वहीं डॉल्फिन मछली के पकड़े जाने का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.