ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश - मुजफ्फरपुर जलजमाव समस्या

मुजफ्फरपुर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए डीएम ने बैठक की. उन्होंने नगर आयुक्त को क्षेत्र और वार्डवार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया.

muzaffarpur
muzaffarpur
author img

By

Published : May 27, 2021, 8:06 PM IST

मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में जलजमाव और जलनिकासी की समस्या के निदान के लिए डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई. बैठक में आगामी बरसात में जलजमाव और जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम और अन्य विभागों द्वारा बनाई गई कार्य योजना पर चर्चा की गई और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए कि इस संबंध में लंबित कार्यों को शीघ्र निष्पादित करना सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बारिश ने खोली पटना नगर निगम की पोल, शहर के कई इलाके जलमग्न

शहरी क्षेत्र में जल निकासी के लिए नगर निगम प्रशासन ने क्या योजना बनाई है, इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया. साथ ही शहरी क्षेत्र में नाला सफाई का कार्य कब तक पूरा कर लिया जाएगा इसकी जानकारी ली गई.

  • जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि जलजमाव और जल निकासी को लेकर बनाई गई कार्य योजना के क्रियान्वयन की दिशा में गंभीर प्रयास करना सुनिश्चित किया जाए. ताकि शहर वासियों को आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
  • जलजमाव और जल निकासी की समस्या से निपटने के बाबत नगर निगम के द्वारा बताया गया कि अब तक अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गए हैं. शेष बचे कार्य शीघ्र पूरा कर लिए जाएंगे.
  • जलजमाव की समस्या से निपटने के बाबत तैयारी कर ली गई है. कार्य योजना के आलोक में नगर निगम हर स्तर पर उक्त समस्या से निपटने के लिए तैयार है.
  • जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जहां-जहां गत वर्ष जलजमाव हुआ था. उसे दूर करने के लिए तत्काल उपाय करना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को क्षेत्र और वार्डवार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया.
  • कुछ चिन्हित स्थलों पर रेलवे द्वारा अभी तक एनओसी नहीं दिए जाने पर जिला अधिकारी के द्वारा सख्त नाराजगी प्रकट की गई. नगर आयुक्त ने बताया कि कई दिन पहले ही उनसे एनओसी मांगा गया था. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए एनओसी देने संबंधित निर्धारित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. ताकि स्थलों पर कार्य किया जा सके.
  • बरसात पूर्व जलजमाव और जल निकासी को लेकर शहर में आरसीडी द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की गई.

मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में जलजमाव और जलनिकासी की समस्या के निदान के लिए डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई. बैठक में आगामी बरसात में जलजमाव और जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम और अन्य विभागों द्वारा बनाई गई कार्य योजना पर चर्चा की गई और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए कि इस संबंध में लंबित कार्यों को शीघ्र निष्पादित करना सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बारिश ने खोली पटना नगर निगम की पोल, शहर के कई इलाके जलमग्न

शहरी क्षेत्र में जल निकासी के लिए नगर निगम प्रशासन ने क्या योजना बनाई है, इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया. साथ ही शहरी क्षेत्र में नाला सफाई का कार्य कब तक पूरा कर लिया जाएगा इसकी जानकारी ली गई.

  • जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि जलजमाव और जल निकासी को लेकर बनाई गई कार्य योजना के क्रियान्वयन की दिशा में गंभीर प्रयास करना सुनिश्चित किया जाए. ताकि शहर वासियों को आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
  • जलजमाव और जल निकासी की समस्या से निपटने के बाबत नगर निगम के द्वारा बताया गया कि अब तक अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गए हैं. शेष बचे कार्य शीघ्र पूरा कर लिए जाएंगे.
  • जलजमाव की समस्या से निपटने के बाबत तैयारी कर ली गई है. कार्य योजना के आलोक में नगर निगम हर स्तर पर उक्त समस्या से निपटने के लिए तैयार है.
  • जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जहां-जहां गत वर्ष जलजमाव हुआ था. उसे दूर करने के लिए तत्काल उपाय करना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को क्षेत्र और वार्डवार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया.
  • कुछ चिन्हित स्थलों पर रेलवे द्वारा अभी तक एनओसी नहीं दिए जाने पर जिला अधिकारी के द्वारा सख्त नाराजगी प्रकट की गई. नगर आयुक्त ने बताया कि कई दिन पहले ही उनसे एनओसी मांगा गया था. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए एनओसी देने संबंधित निर्धारित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. ताकि स्थलों पर कार्य किया जा सके.
  • बरसात पूर्व जलजमाव और जल निकासी को लेकर शहर में आरसीडी द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.