ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्रों में छठ घाटों का जिला प्रशासन ने लिया जायजा, डीएम ने दिये कई निर्देश - मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार

मुजफ्फरपुर में छठ घाटों का जायजा (Inspection of Chhath Ghats in Muzaffarpur) लेने के लिए डीएम पूरी जिला प्रशासन की टीम के साथ पहुंचे और कई निर्देश दिए. जिले में छठ को लेकर तैयारिया जोरों पर चल रही है. ऐसे में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी प्रकार के कदम उठाने की कोशिश की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में आस्था का महार्पव छठ
मुजफ्फरपुर में आस्था का महार्पव छठ
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 9:21 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में आस्था के महापर्व छठ (Mahaparv Chhath in Bihar) की शुरूआत कल से होने जा रही है. ऐसे में मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की टीम सभी तैयारियों की जांच में चुट गई है. जिले के शहरी क्षेत्रों में बनाए गए विभिन्न छठ घाटों पर जिला प्रशासन की टीम ने जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार (Muzaffarpur DM Pranav Kumar) ने छठ को लेकर कई निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- Chhath Puja 2022: दीपावली खत्म होते ही छठ की तैयारी शुरू, पार्क में बने तालाब की महिलाओं ने की सफाई

मुजफ्फरपुर में आस्था का महार्पव छठ: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां अपने जोरों पर हैं. शहर से लेकर गांव तक प्रशासन से लेकर आम जनता तक सभी अपने हिसाब से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का जिला प्रशासन की टीम ने डीएम की अगुवाई में निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न घाटों पर SDRF टीम की मदद से बोट के सहारे डीएम और वन अधिकारियों ने गंडक नदी में बने विभिन्न छठ घाटों और पानी का भी जायजा लिया.

सुरक्षा व्यवस्था पर DM का निर्देश: घटना का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने मौजूद संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई के दृष्टिकोण से सभी प्रकार के कदम उठाने का निर्देश दिया है. जल्द से जल्द छठ घाटों को अंतिम रूप देने का भी आदेश दिया गया. जिले के डीएम प्रणव कुमार के साथ मौके पर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश, नगर आयुक्त, एसडीआरएफ के पदाधिकारी, नगर निगम और एसडीआरएफ के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.

"आज हम लोगों ने सभी घाटों का निरीक्षण किया है जो बूढ़ी गंडक के किनारे शहरी क्षेत्र में स्थित है. कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, लेकिन इसको और तेज किया जा रहा है. घाटों पर साफ-सफाई लगातर चल रही है. आश्रम घाट और सीढ़ी घाट को एक नए घाट के रूप में डेवलप किया गया है. इन दोनों घाट को मोडल के तौर पर देखा जा रहा है. सुरक्षा को लेकर फोर्स को तैनात किया जाएगा. नागरिकों से भी अपील है कि छठ घाटों पर साफ-सफाई को बनाए रखें."-प्रणव कुमार, DM मुजफ्फरपुर

पढ़ें-Chhath Puja 2022: पटना DM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर दिए आदेश

मुजफ्फरपुर: बिहार में आस्था के महापर्व छठ (Mahaparv Chhath in Bihar) की शुरूआत कल से होने जा रही है. ऐसे में मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की टीम सभी तैयारियों की जांच में चुट गई है. जिले के शहरी क्षेत्रों में बनाए गए विभिन्न छठ घाटों पर जिला प्रशासन की टीम ने जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार (Muzaffarpur DM Pranav Kumar) ने छठ को लेकर कई निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- Chhath Puja 2022: दीपावली खत्म होते ही छठ की तैयारी शुरू, पार्क में बने तालाब की महिलाओं ने की सफाई

मुजफ्फरपुर में आस्था का महार्पव छठ: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां अपने जोरों पर हैं. शहर से लेकर गांव तक प्रशासन से लेकर आम जनता तक सभी अपने हिसाब से तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का जिला प्रशासन की टीम ने डीएम की अगुवाई में निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न घाटों पर SDRF टीम की मदद से बोट के सहारे डीएम और वन अधिकारियों ने गंडक नदी में बने विभिन्न छठ घाटों और पानी का भी जायजा लिया.

सुरक्षा व्यवस्था पर DM का निर्देश: घटना का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने मौजूद संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई के दृष्टिकोण से सभी प्रकार के कदम उठाने का निर्देश दिया है. जल्द से जल्द छठ घाटों को अंतिम रूप देने का भी आदेश दिया गया. जिले के डीएम प्रणव कुमार के साथ मौके पर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश, नगर आयुक्त, एसडीआरएफ के पदाधिकारी, नगर निगम और एसडीआरएफ के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.

"आज हम लोगों ने सभी घाटों का निरीक्षण किया है जो बूढ़ी गंडक के किनारे शहरी क्षेत्र में स्थित है. कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, लेकिन इसको और तेज किया जा रहा है. घाटों पर साफ-सफाई लगातर चल रही है. आश्रम घाट और सीढ़ी घाट को एक नए घाट के रूप में डेवलप किया गया है. इन दोनों घाट को मोडल के तौर पर देखा जा रहा है. सुरक्षा को लेकर फोर्स को तैनात किया जाएगा. नागरिकों से भी अपील है कि छठ घाटों पर साफ-सफाई को बनाए रखें."-प्रणव कुमार, DM मुजफ्फरपुर

पढ़ें-Chhath Puja 2022: पटना DM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.