मुजफ्फरपुर: जिले के तुर्की ओपी के टारसेन में बच्चों के मामूली विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट और हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. गांव में बच्चों के बीच के विवाद को लेकर तनाव इस कदर बढ़ गया कि हथियारबंद लोगों द्वारा गांव के कई घरों में तोड़फोड़ की गयी. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है.
- टारसेन गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प
- मामला कुढ़नी थाने क्षेत्र के तुर्की ओपी के खरौना टारसेन गांव का बताया जा रहा है.
- घटना के बाद गांव में अभी भी तनाव का बना हुआ है.
- वहीं, इस हिंसक झड़प में गांव के कई लोगों के घायल होने की भी सूचना आ रही है.
- गांव में झड़प की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम को गांव में भेजा गया है.