ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी बोलीं- बिहार में आती है आर्टिफिशियल बाढ़ - मुजफ्फरपुर न्यूज

बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मुजफ्फरपुर पहुंचकर बाढ़ राहत को लेकर चलाए जा रहे कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में आर्टिफिशियल बाढ़ आती है.

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 11:08 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) पहुंची. जहां उन्होंने जिले में बाढ़ राहत को लेकर चलाए जा रहे कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में आर्टिफिशियल बाढ़ आती है. सरकार इस दिशा में काम कर रही. स्थिति पहले अच्छी हुई है. बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने जिले में बाढ़ की स्थिति के साथ राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी डिप्टी सीएम को दी.

ये भी पढ़ें- बूढ़ी गंडक नदी उफान पर, मुजफ्फरपुर के निचले इलाकों में फिर बाढ़ जैसे हालात

बिहार में बाढ़ से मचे हाहाकार के बीच सूबे की उपमुख्यमंत्री सह आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी शनिवार देर शाम मुजफ्फरपुर पहुंची. जहां उन्होंने जिले में बाढ़ राहत को लेकर चलाए जा रहे कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. मुजफ्फरपुर परिसदन में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब उपमुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि आपदा के कामों में शिथिलता और लापरवाही बरतने वाले लोग कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहीं की हमारे यहां बिहार में आर्टिफिशियल बाढ़ है. बिहार को सबसे अधिक नेपाल से दिक्कत होती है. इसको लेकर हमारी सरकार भी नेपाल सरकार से बातचीत कर रही है. जल्द ही आने वाले दिनों में इसका निदान निकलेगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जलजमाव से तालाब में तब्दील हुआ थाना, जान जोखिम में डाल काम कर रहे पुलिसकर्मी

बता दें कि गंडक, बूढ़ी गंडक नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश और नेपाल से छोड़े जाने वाली पानी की वजह से एक बार फिर बिहार में बाढ़ का संकट उत्पन्न हो गया है. मुजफ्फरपुर जिले के कटरा, औराई और गायघाट में बागमती नदी पहले ही तबाही मचाए हुए है. वहीं अब बूढ़ी गंडक नदी के उफान से फिर शहर से सटे कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश करने लगा है.

मुजफ्फरपुर: बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) पहुंची. जहां उन्होंने जिले में बाढ़ राहत को लेकर चलाए जा रहे कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में आर्टिफिशियल बाढ़ आती है. सरकार इस दिशा में काम कर रही. स्थिति पहले अच्छी हुई है. बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने जिले में बाढ़ की स्थिति के साथ राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी डिप्टी सीएम को दी.

ये भी पढ़ें- बूढ़ी गंडक नदी उफान पर, मुजफ्फरपुर के निचले इलाकों में फिर बाढ़ जैसे हालात

बिहार में बाढ़ से मचे हाहाकार के बीच सूबे की उपमुख्यमंत्री सह आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी शनिवार देर शाम मुजफ्फरपुर पहुंची. जहां उन्होंने जिले में बाढ़ राहत को लेकर चलाए जा रहे कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. मुजफ्फरपुर परिसदन में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब उपमुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि आपदा के कामों में शिथिलता और लापरवाही बरतने वाले लोग कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहीं की हमारे यहां बिहार में आर्टिफिशियल बाढ़ है. बिहार को सबसे अधिक नेपाल से दिक्कत होती है. इसको लेकर हमारी सरकार भी नेपाल सरकार से बातचीत कर रही है. जल्द ही आने वाले दिनों में इसका निदान निकलेगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जलजमाव से तालाब में तब्दील हुआ थाना, जान जोखिम में डाल काम कर रहे पुलिसकर्मी

बता दें कि गंडक, बूढ़ी गंडक नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश और नेपाल से छोड़े जाने वाली पानी की वजह से एक बार फिर बिहार में बाढ़ का संकट उत्पन्न हो गया है. मुजफ्फरपुर जिले के कटरा, औराई और गायघाट में बागमती नदी पहले ही तबाही मचाए हुए है. वहीं अब बूढ़ी गंडक नदी के उफान से फिर शहर से सटे कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश करने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.