मुजफ्फरपुरः बिहार में श्रावणी मेले की शुरुआत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर गरीब स्थान में भक्त भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं. खासकर सोमवार को बाबा नगरी में काफी भीड़ उमड़ती है. इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गई है. शनिवार को मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंः Sawan 2023 : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू, गुरु पूर्णिमा के दिन 60 हजार कांवरिए गंगाजल भरकर बाबा धाम हुए रवाना
1000 सीसीटीवी कैमरे लगेः बता दें कि उत्तर बिहार का मुजफ्फरपुर गरीब नाथ धाम (Muzaffarpur Garib Nath Dham) मंदिर काफी प्रसिद्ध है. हर साल सावन के समय में भक्त बाबा का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. कावड़ियों और शिव भक्तों की सुरक्षा में मुजफ्फरपुर शहर में 1700 पुलिस जवान के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती हुई है. करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस निगरानी करेगी.
2 माह तक श्रावणी मेला रहेगाः इस बार सुरक्षा का घेरा काफी सख्त रहने वाला है. कांवरियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इस को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. मुजफ्फरपुर के साथ-साथ आसपास के जिले से भी पुलिस बल और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई. इस बार 2 माह तक श्रावणी मेला चलने वाला है.
17 सौ पुलिसकर्मियों की तैनातीः मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 17 सौ पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त सादे लिबास में भी कुछ पुलिसकर्मियों को जवाबदेही दी गई, जो शिवभक्त कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात रहेंगे. इसके अतिरिक्त पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम और बाइक दस्ता भी कांवरिया पथ में असामाजिक तत्वों पर निगाह रखेगी. किसी तरह की सुरक्षा में चूक नहीं हो, इसका प्रशासन हर संभव प्रयास सुनिश्चित करेगा.
सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम में भी निगरानी रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पूरे शहरी क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान रखेंगे और पल-पल इसका मॉनिटरिंग एसएससी के साथ-साथ अन्य वरीय पुलिस अधिकारी में करते रहेंगे.
"दो महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पूरे दो माह तक पुलिस कर्मी की तैनाती रहेगी. पुलिस अधिकारी और कर्मियों को सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिया गया है. कांवरिया और श्रद्धालु के साथ अच्छा व्यवहार करना है. कुल 1700 पुलिस अधिकारी, कर्मी और चौकीदार को लगाया गया है." -राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर