मुजफ्फरपुरः जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे आंकड़ों के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने लगी हैं. रोजाना आ रहे नए मामलों के कारण सभी को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा शहर में सेना और डीआरडीओ के द्वारा संचालित पताही कोविड-19 अस्पताल को फिर से शुरू करने की मांग तेज हो गई है.
ये भी पढ़ेंः PMCH में 5 तो NMCH में 9 की मौत, CM नीतीश कर रहे हैं हाईलेवल मीटिंग
इसी मांग को लेकर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी शुक्रवार को अपने आवास पर धरने पर बैठ गए और कहा 'मुजफ्फरपुर के अस्पतालों पर काफी लोड है, यहां उत्तर बिहार के दूसरे जिलों से बड़ी संख्या में संक्रमित इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इसलिए पताही कोविड-19 अस्पताल को फिर से शुरू किया जाए.'
'पिछले साल कोरोना के इलाज में इस अस्पताल की बड़ी भूमिका रही थी. सेना द्वारा संचालित 500 बेड वाले इस अस्पताल को स्थिति सामान्य होने के बाद बंद कर दिया था. इसे एक बार फिर से चालू करना चाहिए.' - विजेंद्र चौधरी, विधायक
विधायक ने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में कोरोना के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. मरीजों का सही तरीका से इलाज नहीं हो रहा है. सभी जगहों पर बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है. साथ ही उन्होंने सरकार से प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को भी स्थगित करने की मांग की.
गौरतलब है की पिछले वर्ष कॉरोना संक्रमण के समय पताही में सेना की तरफ से बनाए गए टेंट सिटी कोविड-19 अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 500 बेड के विशेष अस्पताल की शुरुआत की गई थी. इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया था.