मुजफ्फरपुर: सकरा में शुक्रवार को 3 दिनों से लापता मासूम का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. वहीं इस मामले को तूल पकड़ता देख एसएसपी जयंत कांत खुद सकरा पहुंचे और मामले की छानबीन की. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन आरोपी ने जो खुलासा किया. उससे ना सिर्फ पुलिस बल्कि गांव के लोगों के भी हैरान हैं कि समाज में ऐसे भी लोग रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- '48 घंटे में मुकर गई सरकार, नीतीश ने कहा था कि वे मैथिली की पढ़ाई के पक्षधर हैं'
छानबीन के दौरान पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से लापता बच्चे के बारे में एक अहम सुराग हाथ लगा. जिसके बाद पुलिस ने मामले का पटाक्षेप करते हुए इस मामले का उद्भेदन किया है. मामले में एसएसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे जरूरी पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हनुमान जी का लॉकेट के लिए हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी जुआ खेलने में काफी पैसा हार गया था. और उसके पास पैसे खत्म हो गए थे. लिहाजा जुआ में हारे पैसे चुकाने के लिए उसने बच्चे के गले से हनुमान जी का लॉकेट ले लिया और बच्चे को पोखर में धकेल दिया. जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. इससे पहले जब वह बच्चे को लेकर ऊर्स मेला घुमाने के नाम पर ले जा रहा तो कुछ लोगों उसे देख लिया था. कहा जा रहा है कि सोने के लॉकेट को उसने मात्र 1200 रुपये में बेचा था.
यह भी पढ़ें:- बंगाल में 8 चरणों में चुनाव की घोषणा पर बिहार में सियासत, राजद का आरोप- BJP को खुश कर रहा आयोग
मेला देखने गया बच्चा नहीं लौटा घर
गौरतलब है कि 23 फरवरी को मुरौल निवासी राजदेव राय का 7 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार कुम्हरापाकड़ मीरापुर में उर्स का मेला देखने गया था. वहीं से इसके बाद से वह लापता हो गया. काफी खोजबीन में भी कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जहां शुक्रवार की सुबह उसका शव एक तालाब से बरामद किया गया.