मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Loot in Muzaffarpur) में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर देर रात लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों ने युवक को दो (Firing on Youth) गोली मार दी और युवक का बाइक लूट कर फरार हो गये. मामला मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के लोमा के पास की बतायी जा रही है. जहां अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूटने की घटना के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार ने कोरोना से मौत का आंकड़ा छिपाया, कई गुणा अधिक हुई मौतें- जयप्रकाश यादव
गुजरात से लौट रहा था घर
अपराधियों की गोली से गंभीर रूप से जख्मी युवक के परिजनों ने बताया कि युवक रविवार को ही गुजरात से अपने घर लौटा था. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट और गोली मारने की वारदात होने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नर्सिंग होम में भर्ती
घायल युवक की पहचान 20 वर्षीय विकास कुमार के रूप में की गयी है. जिसको गंभीर हालत में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: चिराग के खासमखास सौरभ पांडे के जवाब से हिल जाएगा पारस गुट, चिट्ठी जारी कर किया पलटवार
लूट की घटना में बढ़ोतरी
बता दें कि मुजफ्फरपुर में लगातार अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले 14 मार्च को अपराधियों ने एसकेएमसीएच के नजदीक ग्राहक सेवा केंद्र से हथियार के बल पर 25 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था. 18 मई को नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार चौक के पास हथियार से लैश अपराधियों ने दिनदहाड़े CBI बैंक के कैश वैन से पैसा लूटने का प्रयास किया था.
अपराधियों ने की फायरिंग
इस दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की थी. अपराधियों के द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग के जवाब में सुरक्षा गार्ड ने भी कई राउंड फायरिंग की. हांलाकि इस दौरान गोली लगने से गार्ड घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे.
14 लाख रुपये की लूट
पुलिस ने मौके से कई खोखा भी बरामद किया था. वहीं 3 अप्रैल को मोतीपुर थाना क्षेत्र के पन्सलवा चौक के पास बाइक सवार 4 अपराधियों ने लूट के क्रम में पूर्वी चंपारण के अरेराज निवासी शिक्षक भगवान दास को गोली मारकर जख्मी कर दिया था.
जबकि 4 अप्रैल को तकरीबन 11 बजे अहियापुर थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय (Flipkart Office) को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लगभग 14 लाख रुपये लूट लिए थे.
ये भी पढ़ें: Unlock 3.0 Bihar: बिहार में कब से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कैसा होगा अनलॉक-3, जानिए
फ्लिपकार्ट के कर्मचारी से लूट
अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया था, जब पुलिस शाम 7 बजे घूम-घूम कर दुकानें बंद करवा रही थी. इसके बावजूद भी फ्लिपकार्ट के कर्मचारी कार्यालय को खोलकर पैसे की गिनती कर रहे थे. इसी क्रम में चार की संख्या में आये अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था. आए दिन लूटपाट की घटनाओं ने प्रशासन के सामने कानून व्यवस्था को कायम रखने की कड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.