मुजफ्फरपुर: जिले के अहियारपुर थाना क्षेत्र के पास एक बाइक सवार दो अपराधियों ने टेलिकॉम कंपनी के कर्मचारी को लूटने की कोशिश की. कर्मचारी के नहीं रूकने पर अपराधियों ने फौरन उसपर गोली चला दी. जिससे वह जख्मी रूप से घायल हो गया . पीड़ित को आनन-फानन में इलाज के लिए एस के एम सी एच अस्पताल में कराया गया.
पूरी घटना
दरअसल यह घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा के समीप का है. टेलिकॉम कर्मचारी सोनू कंपनी से काम कर घर लौट रहा था. इस दरमियान एक बाइक सवार दो अपराधियों ने अपने बाइक से लूटने की क्रम में उनका पीछा किया. कर्मचारी के गाड़ी नहीं रोकने पर अपराधियों ने गोली चला दी. जिससे पीड़ित के हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गया. सोनू किसी तरह अपनी जान बचाकर बाग-बखरी चौक पहुंच गया.
स्थानीय लोगों ने की मदद
वहीं मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायल सोनू को एस. के. एम. सी. एच.अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं भीड़ में मौजूद लोगों में किसी एक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.