मुजफ्फरपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला ब्रह्मापुरा थाना इलाके का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक कैशियर से तीन लाख रुपये लूट लिए. बैंक जाते वक्त यह घटना घटी. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
बंदूक की नोक पर लूट की वारदात
दरअसल, जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. सोमवार को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित धर्मकांटा के पास कैशियर अमन कुमार अपना पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार 3 लोगों ने उसको रोका. उसने अपनी गाड़ी नही रोकी तो अपराधियों ने उसपर बंदूक तान दी.
राहगीरों को भी धमकाया
वहीं इस वाकये को देखकर कुछ लोग बचाने के लिए आगे बढ़े तो अपराधियों ने उन्हें भी धमकाकर रोक दिया. इसके बाद अमन कुमार से पैसे छीन फरार हो गए.
सीसीटीवी में नहीं कैद हुई अपराधियों की तस्वीर
अमन कुमार का कहना है कि उसके पास 3 लाख 87 हजार रुपये थे. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में पीड़ित को जाते हुए देखा गया लेकिन लूट की फुटेज नहीं है. इस कारण अपराधियों का पता नही चल पाया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.