मुजफ्फरपुर: प्रदेश में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार तीसरे दिन मुजफ्फरपुर में हथियार के बल पर लूट हुई है. जिले के उत्कर्ष फाइनेंस बैंक से अपराधियों ने बंदूक के दम पर 10 लाख की लूट की है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप है.
बताया जाता है कि कुछ अपराधी उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में घुस गए और बंदूक दिखाकर 10 लाख की रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. बताया जाता है कि घटना के बाद अपराधियों कुछ सबूत भी छोड़े हैं.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस को इस शिकायत की जानकारी मिलते ही जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर में दो बार लूट की घटना हो चुकी है.