मुजफ्फरपुर: जिले गायघाट थाना क्षेत्र के मैंठी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में लूट-पाट कर फरार हो गए. बताया जाता है कि करीब 1 बजे आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस अपराधी ब्रांच में घुस गए. उसके बाद हथियार के बल पर बैंक कर्मचारियों को कब्जे में लेकर घटना को अंजाम दिया.
इस दौरान अपराधियों ने करीब 20 लाख से अधिक रुपये की लूटपाट की. कर्मचारियों के विरोध करने पर बैंक में तैनात गार्ड को गोली मार दी. अपराधियों ने करीब 20 मिनट तक एक्सिस बैंक में उत्पात मचाया. फिलहाल घायल गार्ड को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह एसटीएफ के टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही मामले की जांच -पड़ताल शुरू कर दी. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है.