मुजफ्फरपुर: बिहार में के मुजफ्फरपुर (Crime In Muzaffarpur) में इन दिनों से अपराधियों की हौसले बुलंद हैं. आये दिन वे पुलिस पर हमला पर करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. ताजा मामला साहेबगंज थाना इलाके का है. जहां अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (Criminal Firing On Police) हो गई. जिसमें थानाध्यक्ष अनूप कुमार बाल-बाल बच गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी गोली से घायल हो गया. लेकिन वह भागने में कामयाब रहा.
इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, हिरासत में 5 आरोपी
घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के बिशुनपुर पट्टी मंदिर के पास ढोढी चौक की है. जानकारी के मुबातिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सेमरा निजामतपुर में कुछ अपराधी एकत्रित होकर किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद साहेबगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने अपराधियों को घेरने का प्रयास किया गया. जिसकी भनक लगते ही अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, वहीं पुलिस को भी अपने आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी. जिसके बाद दोनों तरफ से कुछ समय के लिए मुठभेड़ चलता रहा. लेकिन अपराधी गोली चलाते हुए भागने में सफल रहे.
वहीं पूरे मामले की पुष्टि करते हुए साहेबगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी थाना क्षेत्र के सेमरा निडाममतपुर में किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा अपराधियों की घेराबंदी करने का प्रयास किया गया. जिसकी भनक लगते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दीय जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई. जिसमें में एक अपराधी पुलिस की फायरिंग में घायल भी हुआ है. लेकिन अपने साथियों की मदद से वह भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: सड़क पार कर रहे मां-बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत