मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक घंटे के अंदर अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर और हरपुर बखरी में दो गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में हैं. हरपुर बखरी में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना
दरअसल, घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर बखरी गांव की है. जहां गुरुवार शाम को एक प्रोपर्टी डीलर अजय राय की हत्या कर दी गई. बताया गया है कि जब अजय राय अपने घर में थे, उसी वक्त बाइक पर सवार होकर दर्जन भर अपराधी आए उनमें से 2 अपराधियों ने घर में घुसकर अजय पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोलियों की अवाज सुनकर परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें एसकेएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरु की. वहीं, परिजनों से पूछताछ करने पर हत्या का कोई कारण नहीं मिल पाया. परिजनों का कहना है कि मृतक का प्रॉपर्टी डीलिंग का काम था, आपसी रंजिश की कोई जानकारी नहीं है. वहीं, घटना के बाद परिवार शोक में है.